कोरोना पर केजरीवाल: दिल्ली में 8 लाख पेंशनधारकों, दिहाड़ी मजदूरों को 5-5 हजार रुपये, 550 सेंटरों पर गरीबों को खाना
Coronavirus update: दिल्ली थर्ड स्टेज के लिए तैयार, केजरीवाल ने बताया एक्शन प्लान
नई दिल्ली: Kejriwal announces Corona relief package for Delhi- कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन(Lockdown)है। इससे उपजी परेशानियों से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए कुछ राहत भरी घोषणाओं का एलान किया (Kejriwal announces Corona relief package for Delhi) था और शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी कि दिल्ली के 8 लाख पेंशनधारकों के अकाउंट में 5-5 हजार रुपये डाल दिए गए है।
कुछ दिन पहले हमने 8 लाख विधवा, बुजुर्ग व दिव्यांग जनों को दोगुनी पेंशन देने की बात कही थी। मुझे खुशी है कि लगभग ₹5,000 रुपए उन सभी के खाते में जा चुके हैं। अप्रैल की शुरुआत में उन सब के खाते में ₹5,000 और दिए जाएंगे। इससे कई लाख परिवारों को तत्कालीन मदद मिलेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
1.केजरीवाल ने कुछ ही दिन पहले घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार दिल्ली के 8 लाख बुजुर्गों,विधवा और दिव्यांगों के खातों में दोगुनी पेंशन राशि भेजेगी। इसी के चलते तकरीबन 5 हजार रुपये सभी के अकाउंट्स में भेजे जा चुके है और अब जल्द ही अप्रैल माह की शुरूआत में सभी के खातों में और 5-5 हजार रुपे भेजे जाएंगे।
केजरीवाल सरकार ने कोरोना (Corona) के खिलाफ दिल्लीवासियों की मुश्किलों को थोड़ा कम करने के उद्देश्य से 5 लाख बुजुर्गों, ढाई लाख विधवाओं और एक लाख दिव्यांगों को 5-5 हजार पेंशन देने की बात कही है। इन सभी की पेंशन को दोगुना किया गया है।
लॉकडाउन के कारण रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में हो रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार फुल एक्शन में है।
2.इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार (Delhi govt) ने लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों की रोज़ी-रोटी पर मार पड़ने की परेशानियों को समझते हुए उनके लिए भी 5-5 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की (Kejriwal announces Corona relief package for Delhi)है।
निर्माण कार्यों को करने वाले मजदूरों के अकाउंट में 5-5 हजार दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धनराशि उन मजदूरों को भेजी जाएंगी
जो दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड के तहत पंजीकृत है और जो पंजीकृत नहीं है,पहले उनका पंजीकरण किया जाएगा और फिर इनके खाते में भी इनके खाते में भी 5-5 हजार का मुआवजा भेज दिया जाएगा।
Our team is working non-stop to ensure people face least difficulty during the lockdown. Urge all media friends to continue pointing out gaps in relief work during this lockdown. https://t.co/jfJfK3SGDR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
3.दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों से गरीबों के भूखे पेट रहने की खबरें आ रही है। हालांकि दिल्ली सरकार ने रैनबसेरों में सभी बेघर और गरीबों के लिए आसरा व खाने का इंतजाम किया है
2 लाख दिल्लीवासियों को 550 सेंटर्स में भोजन मिलना शुरू हो चुका है। इस अभियान को सफल बनाने में मेहनत कर रहे सभी अफसर, कर्मचारी, सिविल डिफेंस और सामाजिक संस्थाओं को मेरा सलाम। आप सब पुण्य का काम कर रहें हैं। https://t.co/QxdIxBlmqW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
लेकिन सीमित रैनबसेरों के कारण अधिक संख्या में गरीबों को खाना नहीं मिल पा रहा था। इसलिए अब दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 550 सेंटरों पर 2 लाख से लेकर 4 लाख लोगों को खाना खिलाने का अभियान भी शुरू कर दिया (Kejriwal announces Corona relief package for Delhi) है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी कि “2 लाख दिल्लीवासियों को 550 सेंटर्स में भोजन मिलना शुरू हो चुका है।
इस अभियान को सफल बनाने में मेहनत कर रहे सभी अफसर, कर्मचारी, सिविल डिफेंस और सामाजिक संस्थाओं को मेरा सलाम। आप सब पुण्य का काम कर रहें हैं।“
आज दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में 325 स्कूलों में और 225 नाईट शेल्टर्ज़ में क़रीब दो लाख दिल्लीवासियों को दोपहर का भोजन बाँटा गया.
इसके अलावा कई फलाइंग दस्ते भी अलग अलग बस्तियों में भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. pic.twitter.com/7Q1qpzBymu— Manish Sisodia (@msisodia) March 27, 2020
4.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में 325 स्कूलों में और 225 नाईट शेल्टर्ज़ में क़रीब दो लाख दिल्लीवासियों को दोपहर का भोजन बाँटा गया है।
इसके अलावा कई फलाइंग दस्ते भी अलग अलग बस्तियों में भोजन उपलब्ध करवा रहे (Kejriwal announces Corona relief package for Delhi)हैं।
Coronavirus update: दिल्ली थर्ड स्टेज के लिए तैयार, केजरीवाल ने बताया एक्शन प्लान
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान पूरी तरह तैयार हो गया है। इसके लिए तीन चरण तैयार किए गए है।
अगर दिल्ली में करोना के केस बहुत ज़्यादा बढ़ते हैं तो हमें क्या करना है – हमारी doctors की टीम ने उसका पूरा प्लान बना लिया है। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं। आज इस प्लान के मुख्य बिंदु आपके साथ साझा करूँगा। LIVE address https://t.co/rbZHGCRUXM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
1.केजरीवाल ने कहा इस वक्त दिल्ली में रोजाना के 4-5 कोरोना केस आ रहे है जबकि इस समय हमारी क्षमता 100 केस प्रतिदिन हैंडल करने की है। इसी का ध्यान रखते हुए हमने 100, 500 और 1000 नए केस प्रतिदिन के हिसाब से अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है।
2.कोरोना के थर्ड स्टेज से निपटने के लिए भी हमने तैयारी का प्लान किया है और इसके लिए हमने 5 डॉक्टरों की टीम का गठन किया है और उनके साथ बैठक में कोरोना से बचाव के उपायों व इलाज पर चर्चा की है।
.@yadavtejashwi जी, दिल्ली में रहने वाला हर शख़्स हमारा अपना है। आप चिंता ना करें। सबका ख़्याल रखा जा रहा है। https://t.co/URzkWXTbQm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
3.वर्तमान में प्रतिदिन 20,000 लोगों को खाना दिया जा रहा है, 125 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर का इंतजार किया गया है जिसकी संख्या आगे और बढ़ाई जाएंगी।
अभी राजघाट के पीछे कुछ लोगों से मिला जो पानीपत-हरियाणा से पैदल निकले हैं धौलपुर-राजस्थान के लिए. मैंने उन्हें समझाया कि पास के नाइट शेल्टर में रुक जाओ. दिल्ली सरकार खाने रहने का पूरा इंतज़ाम करेगी.
ऐसे सैकड़ों परिवारों को अधिकारी और पुलिसकर्मी समझाने में लगे हैं. pic.twitter.com/C5TeEMMGYv— Manish Sisodia (@msisodia) March 27, 2020
साथ ही केजरीवाल ने बाहरी राज्यों से काम के सिलसिले में दिल्ली आएं गरीब मजदूरों के लिए भी लॉकडाउन में रहने खाने की पूर्ण व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।