breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्वसोशल मीडिया
Trending

Google देवता बेहद ही सादे तरीके से मना रहे है अपना 25वां Birthday

Google 25th Anniversary - जानें गूगल की 25 साल की यात्रा कैसी रही, क्या है आज गूगल का महत्त्व

Google Celebrating 25th birthday today google 25th anniversary 27th September 

नयी दिल्ली (समयधारा) : इस समय अगर विश्व का सबसे शक्तिशाली कोई हथियार कई औजार या फिर कहे विश्व का सबसे बड़ा देवता कोई है तो वो है गूगल (Google)…?

आज गूगल देवता का 25वीं सालगिरह है या Birthday है, आज गूगल देवता 25 साल के हो गए l

Google देवता बेहद ही सादे तरीके से मना रहे है अपना 25वां Birthday कोई शोर शराबा नहीं..! 

इससे सिख भी मिलती है…बड़ा सवाल है क्या..? गूगल सिखाता है कि

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की सफलता शोर मचा दे’ (‘Work hard so quietly that success makes noise’)

Google मना रहा है आज अपना 23वां जन्मदिन चॉकलेट फ्रॉस्टेड केक Doodle के साथ 

Google मना रहा है आज अपना 23वां जन्मदिन चॉकलेट फ्रॉस्टेड केक Doodle के साथ

इस अवसर पर गूगल ने डूडल (Doodle) द्वारा सभी को धन्यवाद कहा है (Thank you for searching with us throughout the years.)

भारत में भी लांच हुआ ‘Google Bard’ आपकी सभी समस्यों का हुआ अंत

गूगल ने बेहद ही सिंपल सा डूडल बनाया है, इस डूडल में गूगल ने अपने 25 के होने को इस तरह से दर्शाया है (g25gle)

Google Celebrating 25th birthday today google 25th anniversary 27th September 

इससे पहले, 

भारत में भी लांच हुआ ‘Google Bard’ आपकी सभी समस्यों का हुआ अंत

Google लाया धांसू ऑफर,स्मार्टफोन की खरीद पर लैपटॉप बिल्कुल Free,जानें तरीका

Google लाया धांसू ऑफर,स्मार्टफोन की खरीद पर लैपटॉप बिल्कुल Free,जानें तरीका

आज गूगल का 22वां Happy Birthday क्या आपने किया GOOGLE को Wish 

गूगल (Google) का आज 22वां जन्मदिन (Google’s 22nd Birthday) है l   

गूगल(Google) आज देश ही नहीं पूरे विश्व में सबसे ताकतवर टेक्नोलॉजी (Technology) है l

गूगल के बिना जीवन की कल्पना करना ही बहुत मुश्किल है l

गूगल ने हर समय उत्तम टेक्नोलॉजी के साथ अपने नाम को-अपने काम को व्यापक और लोगों की सहूलियत के लिए असरदार बनाया है l 

आज के गूगल (Google) के डूडल(Doodle) की शुरुआत  ‘G’ से हुए है जिसमें एक केक(Cake) के साथ एक लैपटॉप(LapTop) है,

और इसके साइड में कई सारे वीडियो(Video) दिए गए हैं, जबकि वीडियो(Video) अपने दोस्तों को कॉल(Call) करते हैं, शेष अक्षर  ‘Oogle’ है।

डूडल(Doodle), स्पष्ट रूप से कोरोनावायरस(Corona Virus) महामारी के कारण वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है l 

जहां लोगों को घर के अंदर रहने और संचार करने के लिए प्रौद्योगिकी पर निर्भर रहने के लिए मजबूर किया गया है l 

Google’ शब्द गणितीय शब्द गोगोल(Googol) से लिया गया है, (Todays-Doodle on Googles-22nd-Birthday)

(10 की संख्या 100 के बराबर है और आधिकारिक तौर पर 2006 में एक क्रिया के रूप में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी(Oxford English Dictionary) में जोड़ा गया था 

और आधिकारिक तौर पर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी(Oxford English Dictionary) में 2006 में एक क्रिया के रूप में जोड़ा गया था )

अपने डूडल पेज पर, Google ने ‘गोगोल(Googol)’ शब्द के बारे में विवरण दिया और कहा,

‘ विश्व-प्रसिद्ध मॉनीकर एक गणितीय शब्द पर एक नाटक है जो 1920 के दशक में एक निराला टहलने से उत्पन्न हुआ।

न्यूजर्सी के जंगल में चलते समय, अमेरिकी गणितज्ञ एडवर्ड कासनर(American mathematician Edward Kasner) ने अपने युवा भतीजे मिल्टन सिरोत्ता(Milton Sirotta) को एक दिमागदार संख्या के लिए एक नाम चुनने में मदद करने के लिए कहा 

1 जिसके बाद 100 शून्य थे। मिल्टन का जवाब ? एक गूगोल(A googol)!

इस शब्द को 1940 में कासनर नामक सह-लेखक ‘गणित और द इमेजिनेशन (Mathematics and the Imagination.)’ में शामिल किए जाने के बीस साल बाद व्यापक दृश्यता मिली।

Todays-Doodle on Googles-22nd-Birthday

 

आज गूगल का 22वां Happy Birthday क्या आपने किया GOOGLE को Wish

 

 

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button