तमिलनाडु में कांग्रेस को बड़ा झटका, अभिनेत्री खुशबू का इस्तीफा,बीजेपी में करेगी एंट्री

बीजेपी में शामिल होगी अभिनेत्री खुशबू सुंदर, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Share

khushboo-sundar-resigned-from-congress-join-bjp

देश में राजनीतिक उठापठक जोरों पर है l एक तरफ लोगों की नजरें बिहार के चुनाव पर है पर सुर्खियाँ कही और बन रही है l 

तमिलनाडु की राजनीति में एक नया मोड़ आया है l  कांग्रेस के नेशनल स्पोक्सपर्सन (National Spokesperson) के पद से हटाए जाने के,

कुछ मिनट बाद ही एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी (Congress) से इस्तीफा दे दिया।

अब उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

क्रांगेस की प्रथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी में,

खुशबू सुंदर ने पार्टी में बड़े स्तर पर बैठे लोगों पर जमीनी हकीकत से अनजान रहने और उन्हें दबाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग शर्तों को निर्धारित कर रहे हैं। इस तरह की ताकतों के कारण उनके जैसे लोग पार्टी के लिए ईमानदारी से काम नहीं कर पा रहे हैं।

रविवार को खुशबू सुंदर चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुईं और आज BJP के बड़े नेताओं से मिलेंगी,

khushboo-sundar-resigned-from-congress-join-bjp

इसके बाद उनके BJP में शामिल होने का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

खुशबू के बीजेपी में शामिल होने से अगले वर्ष के लिए तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी फायदा मिलने की संभावना हैं।

BJP उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर तमिलनाडु में पेश कर सकती है। इसे कांग्रेस के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

तमिलनाडु में BJP हमेशा से ही बैकफुट पर रही है। कभी राज्य में हिंदी विरोध को लेकर तो कभी हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने को लेकर

वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रही है। तमिलनाडु में बीजेपी को हमेशा से ही हिंदी पार्टी के तौर पर माना गया है।

यही कारण है कि बीजेपी यहां कभी कामयाब नहीं रही है। बीजेपी को फिलहाल राज्य में एक बड़े चेहरे की जरूरत है।

khushboo-sundar-resigned-from-congress-join-bjp

ऐसा लगता कि BJP को वह नया चेहरा अब मिल गया है। खुशबू सुंदर का पार्टी से जुड़ना तमिलनाडु में BJP के लिए एक बड़े बूस्ट के तौर पर देखा जा रहा है।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के सूत्रों ने कहा कि खुशबू तमिलनाडु में भाजपा की धारणा को बदल सकती हैं।

खुशबू सुंदर दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी की चर्चित चेहरा थीं। उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

वह कई पार्टियों का हिस्सा रह चुकी हैं। 2010 में वह डीएमके (DMK) में शामिल हुई थीं।

इसके बाद उन्होंने 2014 में कांग्रेस ज्वाइन किया और 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान रैलियों का नेतृत्व करने वाले स्टार प्रचारकों में से एक थीं।

लेकिन कांग्रेस ने न तो उन्हें 2014 में और न ही 2019 में लोकसभा का टिकट दिया। साथ ही उन्हें राज्यसभा भी नहीं भेजा।

खुशबू इससे नाराज चल रही थीं। हाल ही में नेशनल एजुकेशन बिल पर उन्होंने BJP की सराहना की थी,

जिसके बाद से ही वह पार्टी के बड़े नेताओं के निशाने पर थीं।

khushboo-sundar-resigned-from-congress-join-bjp

Radha Kashyap