पढोगे लिखोगे तो….खेलोंगे-कुदोंगे तो भी बनोगें नवाब, खेल ने बनाया श्रीकांत को डिप्टी कलेक्टर

नई दिल्ली, 3 मई :  भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बुधवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर प्रांत के डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।

भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बीएआई) के महासचिव अनूप नारंग ने हमारे सहयोगी चैनल को फोन पर इसकी पुष्टि की।

अपनी नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार श्रीकांत ने गुंटूर के कलेक्टर कोना शशिधर को अपने कार्यग्रहण की रिपोर्ट सौंपी और औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला।

हालांकि, वह हर दिन कार्यालय नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उन्हें हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण करना होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में इंडोनेशिया चैम्पियनशिप जीतने के बाद मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकांत को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया। 

–आईएएनएस

Radha Kashyap: