क्या आपको भी मिल रहे है फ्री रिचार्ज- कोरोना वायरस के वायरल मैसेज,जानियें सच्चाई

बस एक क्लिक में जानियें, सोशल मीडिया में वायरल मैसेज की सच्चाई

know-the-truth-of-viral-messages-related-to-corona-virus-in-social-media
दोस्तों नमस्कार एक बार फिर समयधारा आपके लिए लाया है, कोरोना वायरस से जुडी एक महत्वपूर्ण सुचना l 
आप सब अपने-अपने घर पर सेफ होंगे यही कामना के साथ आप लोगों के लिए  महत्वपूर्ण जरुरी जानकारियाँ लेकर आया हूँ l 
इन दिनों आपके मोबाइल पर खासकर आपके WHAT’S APP पर बहुत सारे फॉरवर्ड मेसेज आ रहे होंगे l
कोई रिचार्ज फ्री का मेसेज होगा तो कोई कोरोना वायरस से लिंक किया हुआ मेसेज होगा l
हमारे अन्दर कोरोना का डर इतना घर कर गया है कि हम बिना सच्चाई जाने ऐसे मेसेज पर भरोसा कर लेते है
और उनकी हकीकत जाने बिना हम आगे फॉरवर्ड कर देते है l जो एक गलत बात के साथ-साथ एक कानून अपराध भी है l  
सभी मेसेज सही नहीं होते l चलियें हम आज आपको सोशल मीडिया में वायरल झूठे मेसेजेस की पड़ताल कर उनकी हकीकत आपके सामने लेकर आते है l 
कोरोना बड़ी खबर : मरीजों की संख्या 600 पार, घर में रहें..घर में रहें..दहलीज न करें पार

  • कई लाशों वाली इटली शहर की तस्वीर।
    सच्चाई – एक फिल्म कांटेजिअन का सीन है।

know-the-truth-of-viral-messages-related-to-corona-virus-in-social-media

  • 498/- का जिओ का फ्री रीचार्ज। सच्चाई – कंपनी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है।

  • केई लोग जमीन पर पडे सहायता के लिए चिल्ला रहे हैं।
    सच्चाई – वर्ष 2014 के एक आर्ट प्रोजेक्ट की तस्वीर है।
  • डॉ रमेश गुप्ता की किताब जंतु विज्ञान में कोरोना का इलाज है।
    सच्चाई – नहीं है। know-the-truth-of-viral-messages-related-to-corona-virus-in-social-media
  • मेदांता हास्पिटल के डाॅ नरेश त्रेहान की नेशनल इमर्जेंसी की अपील।
    सच्चाई – डॉ त्रेहान ने कोई अपील नहीं की।
  • एक कपल की तस्वीर जो 134 पीड़ितों का इलाज करने के बाद संक्रमण का शिकार हो गए।
    सच्चाई – तस्वीर किसी डॉक्टर कपल की नहीं है। एयरपोर्ट पर एक जोड़े की है।
  • कोविड 19 कोरोना की दवा। सच्चाई – यह दवा नहीं, जांँच किट है।

  • कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक। सच्चाई – 3 घंटे से 9 दिन तक।

  • रूस में 500 शेर सड़कों पर। सच्चाई – एक फिल्म का सीन है।

  • इटली की ताबूत वाली तस्वीर।
    सच्चाई – यह 7 वर्ष पुराने एक हादसे की तस्वीर है, कोरोना से इसका कोई संबंध नहीं है।
  • अपने मोबाइल को रिचार्ज न करें नरेंद्र मोदी 400 रुपये के रूप में दे रहे हैं। अपने प्रोजेक्ट (स्मार्ट सिटी) के लिए शानदार सफलता के लिए। इस मैसेज को 13 लोगों को भेजें और पांच मिनट के बाद अपना बैलेंस चेक करें।
    वोडाफोन * 111 * 6 * 2 #।
    एयरटेल * 121 * 2 #।
    आइडिया * 123 * 10 #। know-the-truth-of-viral-messages-related-to-corona-virus-in-social-media
    एयरसेल * 165 * 6 * 1 #।
    Jio -1991।
    मैं भी हैरान हूं
    पर यही सच है ..  यह मेसेज बहुत बड़ा झूठ है l
  • Jio इस कठिन परिस्थिति में दे रहा है सभी इंडियन यूजर को ₹498 रूपए का फ्री रिचार्ज l तो अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें l  कृपया ध्यान दे: 🙏 यह ऑफर केवल 31 MARCH तक ही सिमित है!

यह मेसेज भी बहुत बड़ा झूठ है l 
दोस्तों झूठे मेसेज और अफवाहों पर ध्यान न दे l यह सब घर में बैठें खाली शैतानी दिमाग वालों का फैलाया हुआ एक बकवास खुराफाती मेसेज है l  
इस आर्टिकल को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करैं।
आपका विवेक सतर्कता और धैर्य ही आपका असली साथी है। घर में ही रहियें.. घर में ही रहियें. घर में ही रहें.l   घर में रहैं, सुरक्षित रहैं।
शुभकामनाएंँ ।
know-the-truth-of-viral-messages-related-to-corona-virus-in-social-media

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।