breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

दिल्ली होटल द लीला पैलेस को 23 लाख का चूना लगाने वाला शख्स हिरासत में

श्री शरीफ को 19 जनवरी को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

Man who duped Delhi hotel the leela palace of 23 lakh arrested

नयी दिल्ली (समयधारा) : द लीला पैलेस (The Leela Palace) को 23 लाख का चूना लगाने वाला शख्स आखिरकार पकड़ा गया l

पुलिस ने कहा कि श्री शरीफ को 19 जनवरी को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले,  

अगर आप दिल्ली के फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस के रिसेप्शन पर पहुंचेंगे तो उसकी चमक से चकाचौंध हो जाएंगे।

तब शायद आप ये सोच भी नहीं पाएं कि कोई इतने बड़े होटल को भी लाखों का चूना लगाकर रफ्फूचक्कर हो सकता है।

लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही। एक शख्स ने बड़ी चालाकी से UAE के शाही परिवार का सदस्य होने का दावा किया और तीन महीने तक होटल में ठहरा।

इन तीन महीनों में 23 लाख रुपए का बिल बना। होटल अपने मेहमान की आवभगत में बिजी रहा और फर्जी मेहमान बिना बिल चुकाए नौ दो ग्यारह हो गया।

यह पूरा मामला तब खुला जब मेहमान लापता हो गया और होटल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफ के तौर पर हुई है।

शरीफ दिल्ली के फाइव स्टार होटल The Leela Palace में 1 अगस्त को आया और 20 नवंबर तक रहा था।

इसके बाद वह बिना कोई जानकारी दिए गायब हो गया।

इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि उस शख्स ने कमरे से चांदी की कटलरी और दूसरी चीजें भी चुरा ली हैं।

उस शख्स ने होटल को बताया था कि वह अबू धाबी क शाही परिवार के सदस्य शेख फला बिन जायद अल नाहयान के लिए काम करता है।

Man who duped Delhi hotel the leela palace of 23 lakh arrested

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने चेकइन करने के लिए होटल स्टाफ को अपनी फर्जी आईडी भी दिखाया था।

होटल का टोटल बिल 35 लाख रुपए का था। उस शख्स ने पहले 11.5 लाख रुपए का पेमेंट कर दिया था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, \”हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ऐसा पहले भी हुआ है।

पिछले साल अगस्त से सितंबर के बीच उसने बिल का कुछ हिस्सा चुका दिया था। बाद में होटल को 20 लाख रुपए का चेक दिया था।

होटल ने यह चेक नवंबर में जमा किया तब पता चला कि फंड ना होने की वजह से चेक बाउंस कर गया है।

होटल के कर्मचारियों का मानना है कि उस शख्स ने पहले ही होटल को चूना लगाने का प्लान बना लिया था।

वह शख्स पहले वहा 22 नवंबर तक रुकने वाला था लेकिन दो दिन पहले ही वह बिना किसी को बताए गायब हो गया।

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button