2019 साल के अंतिम दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
last-day-of-2019-stock-market-close-down-sensex-nifty-down
मुंबई, (समयधारा) : 2019 के अंतिम कारोबारी दिन जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार l
सेंसेक्स में 305 तो निफ्टी में 88 अंक की गिरावट दर्ज की गयी l
अगर बात करे पूरे सालभर की तो सालभर में सेंसेक्स में लगभग 15 प्रतिशत के आसपास व निफ्टी में 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गयाl
पर इस साल सबसे ज्यादा मिडकैप इंडेक्स ने निराश किया उसमे 4.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी ।
वही इस साल रियल्टी इंडेक्स में जोरदार रिटर्न देखने को मिला l उसमे 28.4 फीसदी की तेजी रही। वहीं, IT इंडेक्स 8.5 फीसदी चढ़ा।
साल के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली l
अंत में शेयर मार्केट में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज करीब 305 अंक यानी 73 फीसदी टूटकर 41,253.74 के स्तर पर बंद हुआ है l
वही एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक यानी 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,168.45 करे स्तर पर बंद हुआ है।
अब बात करते है टेलिकॉम सेक्टर कि तो रिलायंस जियो कस्टमर की पहली पसंद बना हुआ है।
last-day-of-2019-stock-market-close-down-sensex-nifty-down
अक्टूबर महीने में जियो ने सबसे ज्यादा 91 लाख नए ग्राहक जोड़े। इसके साथ ही पांच सर्किल में जियो नंबर वन कंपनी रही।
अक्टूबर में रिलायंस जियो ने 6 पैसे पर मिनट IUC चार्ज लगाने का एलान किया था लेकिन,
इसके बाद भी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। TRAI के अक्टूबर डाटा के मुताबिक 5 सर्किल में Reliance Jio नंबर वन कंपनी है।
वही ऑनलाइन मार्केट में अब Reliance Industries Ltd (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की
Reliance Retail Ltd (रिलायंस रिटेल लिमिटेड) ने JioMart (जियो मार्ट) की शुरुआत कर दी है।
इसके लिए कंपनी ने अपने जियो टेलीकॉम यूजर्स को आमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है।
जियो मार्ट को कंपनी ने देश की नई दुकान कहा है। इसकी शुरुआत मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण से होगी।
last-day-of-2019-stock-market-close-down-sensex-nifty-down
बात करें आज सुबह की तो SGX NIFTY से कमजोर संकेत मिल रहे है।
उधर आज जापान और कोरिया के बाजार बंद हैं। वहीं, US मार्केट में YEAR END RALLY थम गई है।
कल के कारोबार में DOW, NASDAQ और S&P 500 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। कल S&P 500 भी लाल निशान में बंद हुआ।
सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 70 अंक
यानि 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,490 के नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,230 के आसपास कारोबार कर रहा है।
last-day-of-2019-stock-market-close-down-sensex-nifty-down