2019 के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नीचे

बाजार ने सुबह की बढ़त गवाई, इस समय डे हाई से बाजार फिसला, सेंसेक्स 21 व निफ्टी 07 अंक नीचे

Share

last-day-of-year-2019-stock-market-trading-volatile-sensex-nifty-down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l सुबह से ही बाजार में मजबूती दर्ज की जा रही है l 

सेंसेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी में भी तेजी है l इस समय सेंसेक्स 21 अंक  व निफ्टी 07 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l 

बात करें वैश्विक बाजारों की तो विश्व के बाजारों में मिला-जुला रुख है l जहाँ एक और अमेरिकी बाजारों में तेजी का दौर जारी है l

वही एशियाई बाजारों में कमजोरी है l SGX NIFTY में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है l 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 100 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,675 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 26 अंक यानि 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 12,275 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी भी ऊपर की और ट्रेड कर रहे है l 

 दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर की चाल भी तेज नजर आ रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में आज पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी इंडेक्स बढ़त दिखा रहे हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.31 फीसदी,

आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.52 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.36 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

प्राइवेट बैंकों में खरीद के चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 32,530 के ऊपर नजर आ रहा है। 

last-day-of-year-2019-stock-market-trading-volatile-sensex-nifty-down

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।