breaking_newsHome sliderबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

विदेशी बाजारों के चलते पिछले सप्ताह बाजार लगभग 1.75% ऊपर बंद

नई दिल्ली, 12 मई : विदेशी बाजारों के चलते पिछले सप्ताह बाजार लगभग 1.75% ऊपर बंद l

बीते सप्ताह उत्साहजनक वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी दर्ज की गई।

अमेरिका में मुद्रास्फीति में आई नरमी से निवेशकों में जोखिम उठाने का उत्साह बढ़ा है।

साथ ही, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच सामान्य होते रिश्ते से इस क्षेत्र में तनाव कम हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोन-उन अगले महीने सिंगापुर में मुलाकात करेंगे और उम्मीद है कि इस बैठक से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम होगा और परमाणु युद्ध का खतरा टलेगा। 

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 620.41 अंकों या 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 35,535.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 188.25 अंकों या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 10,806.50 पर बंद हुआ।

वहीं, इस दौरान बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 217.02 अंकों या 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 16,343.99 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 173.36 अंकों या 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 17,818.09 पर बंद हुआ। 

सोमवार को सेंसेक्स 292.76 अंकों या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 35,208.14 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97.25 अंकों या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 10,715.50 पर बंद हुआ।

मंगलवार को सेंसेक्स में 8.18 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 35,216.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.30 अंकों या 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 10,717.80 पर बंद हुआ। 

बुधवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई और सेंसेक्स 103.03 अंकों या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 35,319.35 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 23.90 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 10,741.70 पर बंद हुआ।

गुरुवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स 73.08 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 35,246.27 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.15 अंकों या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 10,716.55 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संदेश के असर से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 289.52 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 35,535.79 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 89.95 अंकों या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 10,806.50 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – आईटीसी (2.31 फीसदी), हिन्दुस्थान यूनीलीवर (2.93 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.23 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.63 फीसदी), एशियन पेंट्स (7.98 फीसदी), यस बैंक (1.32 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.75 फीसदी), एचडीएफसी (1.16 फीसदी), एक्सिस बैंक (6.32 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (9.97 फीसदी), इन्फोसिस (0.69 फीसदी), विप्रो (0.65 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (0.68 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.27 फीसदी)। 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – डॉ. रेड्डीज (5.46 फीसदी), भारती एयरटेल (2.51 फीसदी), एनटीपीसी (2.05 फीसदी), टीसीएस (0.58 फीसदी), बजाज मोटोकॉर्प (2.51 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.19 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.05 फीसदी)।

वैश्विक मोर्चे पर, चीन के निर्यात में अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12.9 फीसदी तेजी दर्ज की गई है। अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में अप्रैल में 0.2 फीसदी की मामूली तेजी रही। वहीं, अप्रैल में अमेरिका के थोक मूल्य सूचकांक में 0.1 फीसदी की मामूली तेजी रही। 

–आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button