breaking_newsHome sliderजोक्स

लेटेस्ट फाडू जोक्स : पत्नी बीमार पति को पीट रही थी…. सास ने वजह पूछी…. पत्नी- जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी……!!

(1)  एक लडका गुटखा खा रहा था।

तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली-

लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा… खाते हैं ??…

लडका : आठ साल से!

लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो,

वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।…

लडका: आप गुटखा खाती हैं ?

लङकीः नहीं।

लडका: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ?

लङकीः नहीं !….

लडका: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,

वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!!

लडकी वहाँ से शर्मिन्दा हो कर चली गयी। 

और फिर

लडका भी वहाँ से auto पकड़ कर चला गया।बहुत चालु है नये जमाने के लडके साहब

(2) जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वे पावर ऑफिस में फोन करते हैं।
.
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।😯😁
.
और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो…
?
?
?
सबसे पहले बाहर निकलकर देखते :
.
सबकी गई है न….फिर राहत की सांस लेते हैं

(3) पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।

सास ने वजह पूछी।

पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।

वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।

(साभार सोशल मीडिया से)

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button