breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Sensex 593 निफ्टी 177 बैंकनिफ्टी 683 अंक ऊपर चढ़कर बंद, मार्केट ऊपर

शेयर बाजार में तेजी, Indusind Bank, Bajaj Fin, Axis Bank आदि शेयरों में तेजी वही HUL, Wipro, Nestle, आदि शेयरों में गिरावट

sensex-593-nifty-177-banknifty-683 close-up  share-bazar-news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में मजबूती l

Sensex 593 निफ्टी 177 बैंकनिफ्टी 683 अंक ऊपर चढ़कर बंद l

BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। बैंक, रियल्टी, पावर, ऑटो में आज जोरदार तेजी रही।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 593 अंक चढ़कर 37,982 पर बंद हुआ l

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY निफ्टी 177 अंक चढ़कर 11,228 पर बंद हुआ l

मिडकैप 494 अंक चढ़कर 16998 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त रही।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में रेस्तरां में खाने पीने को मंजूरी संभव है।

महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से महाराष्ट्र में Dine-In सेवा को मंजूरी मिल सकती है।

इससे पहले,

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 68 अंक बैंकनिफ्टी में 236 अंकों की तेजीl 

बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मजबूती देखी जा रही है l SGX NIFTY में भी तेजी का रुख है l 

आज सुबह 9.25am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 220.61 अंक यानि 0.59 फीसदी की तेजी के  साथ 37609.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY  73 अंक यानि 0.66 फीसदी की तेजी के  साथ 11123.30  के स्तर पर कारोबार कर रहा है l

ADANI, BAJAJ FIN, ONGC, COAL INDIA आदि शेयरों में तेजी का रुख है l 

वही TCS, INFOSYS, CIPLA, NESTLE, HCL TECH आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l 

sensex-593-nifty-177-banknifty-683 close-up  share-bazar-news-updates-in-hindi

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.90 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

sensex-593-nifty-177-banknifty-683 close-up  share-bazar-news-updates-in-hindi

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button