शायरी : मंजिलों से क्या शिकायत करनी, जब अपनों ने ही रास्ते बदल लिए

Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now

latest trending india shayri

मंजिलों से क्या शिकायत करनी
जब अपनों ने ही रास्ते बदल लिए

– – – – – – –  – – – – – – –

सुना है बहुत पढ़े लिखे हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नही पाते.. 

– – – – – – – – – – – – – – – –

यह शायरी भी पढ़े : शायरी : मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है, किस्मत में जो लिखा होता है…

शायरी : नफरतों में क्या रखा हैं .., मोहब्बत से जीना सीखो..,

दिल की बात : तेरा ख्याल भी हैं….क्या गजब….ना आए तो आफत….जो आ जाए तो कयामत…..

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!

यह जोक्स भी पढ़े : 

मोदी जोक्स : मोदी जी की नीयत पर कोई संदेह न करें, उनकी नीयत “पाक-साफ” 

पाकिस्तानी डॉक्टर जोक्स : यूएई में एक शेख डॉक्टर के पास गया,डॉक्टर पाकिस्तानी था

कश्मीर-महबूबा-जोक्स : जम्मू कश्मीर में सभी देशभक्त DJ वाले गाना बजा रहे हैं..!

जोक्स : पाकिस्तान के व्यापार संबंध खत्म करने पर वायरल मजेदार चुटकुले 

कश्मीर जोक्स : रिक्शेवाला-बाबू जी ! कश्मीर की समस्या एक दिन में हल हो सकती है 

जोक्स : निर्मल बाबा की जय हो…निर्मंल बाबा की जय हो …

मोदी के वायरल जोक्स : लड़की बड़ी देर से ट्रेन में मोदी जी के गुण गाए जा रही थी…

पेट्रोल-डीजल जोक्स : तेल के भाव तो मोदी

latest trending india shayri

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l