Trending

Alert..! यूपी वालों के लिए शराब पर आई यह बड़ी खबर..!! 

राजधानी लखनऊ में ही 5.5 करोड़ रुपये की शराब बिकी, एक दिन में ही उत्तर प्रदेश में कम से कम 100 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई,

liquor in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : कल से देशभर में शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है l

देश में COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण लॉकडाउन  बढ़ा दिया गया है।  

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण Lockdown 3.0 में जिनमें इस बार कुछ ढील दी गई है,

उनमे शराब और पान की दुकानें की भी है l   शराब की दुकानों में खरीदारों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

लोग सुबह-सुबह ही दारु की दूकान के बाहर खड़े मिले l तो कई जगहों पर रात से ही लाइन लगना शुरू हो गयी है l

शराब के शौकीनों के दिमाग में शराब की बोतल शराब की दुकाने खुलने की आगाज से ही आपने सामने नाचती नजर आई।

Alert..! यूपी वालों के लिए शराब पर आई यह बड़ी खबर..!! 
Alert..! यूपी वालों के लिए शराब पर आई यह बड़ी खबर..!!

कोरोना में है खाने के लाले, इन गरीबों ने दारु के लिए लाखों खर्च डाले 

40 दिन के लॉकडाउन के बाद कल 4 मई को जब शराब की दुकानें खुली तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सैकड़ों करोड़ की शराबी की बिक्री हो गई है, और यह सिलसिला आज भी जारी है l ( liquor in uttar pradesh )

एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही 5.5 करोड़ रुपये की शराब बिक गई।

एक दिन में ही उत्तर प्रदेश में कम से कम 100 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। 

शराब की अंधाधुंध बिक्री को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आबाकारी विभाग (excise department)  ने एक व्यक्ति को 750ml से अधिक नहीं शराब देने का फैसला किया है।

4 मई को कर्नाटक ने शराब की दुकानें खोलकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

Liquor-alcohol harm your immunity-3
Liquor, LiquorShops, alcohol, wine, Liquor-alcohol harm your immunity, Coronavirus, COVID-19, Lockdown, Corona lockdown, Liquor harmful during coronavirus, alcohol harm your immunity during COVID-19,Loneliness liquor, drinking liquor affect health, disease and treatment, Health news, शराब, शराब का सेवन घातक, कोरोनावायरस में आत्मघाती है शराब, अकेलेपन के लिए शराब खतरनाक, कोरोना संक्रमण में शराब जानलेवा, एल्कोहल कोविड-19 में खतरनाक, शराब के नुकसान

राज्य के राजस्व विभाग (revenue department) ने एक दिन में 45 करोड़ रुपये की कमाई की।

राज्य में 1,500 से अधिक शराब की दुकानें खोली गई हैं।

इसमें तकरीबन 3.9 लाख लीटर बीयर (3.9 lakh litres of beer) और 8 लाख लीटर IMFL (Indian Made Foreign Liquor) की बिक्री हुई।

अभी तक राज्य में तकरीबन प्रत्येक दिन 65 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होती थी, लेकिन 4 मई को सारे कमाई के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

दिल्ली में भी 5 मई से शराब की कीमतों में 70 फीसदी का टैक्स लगा दिया गया है। liquor in uttar pradesh

देश में कातिल कोरोना का विस्फोट 24 घंटें में 3900 का उछाल,कुल केस 46 हजार पार 

यानी 1000 रुपये की शराब की बोतल 1700 रुपये में बिक रही है। सरकार ने 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लगाई है।

शराब के दाम बढ़ाने के बावजूद दुकानों में लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

टैक्स बढ़ाने से सरकार की कमाई बढ़ने का अनुमान जातया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते आर्थिक नुकसान की भरपाई कर सके।

यहां तक कि आंध्र प्रदेश सरकार ने भी शराब की कीमतों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

इसके पहले 25 फीसदी दाम बढ़ाए थे। कुल मिलाकर 75 फीसदी दाम बढ़ गए हैं।

liquor in uttar pradesh

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button