Live उपचुनाव नतीजे : SP-“भाई, जीते तो जीत हमारी – हारे तो EVM पर ठीकरा फोड़ना जारी”
उत्तर प्रदेश, 14 मार्च : “भाई, जीते तो जीत हमारी – हारे तो EVM पर ठीकरा फोड़ना जारी”
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना के बीच एक अजीब स्थिति देखने को मिली l समाजवादी पार्टी ने नतीजे आने से पहले ही EVM में गड़बड़ी की बात कही l पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद जब समाजवादी पार्टी ने बढ़त बना ली तो उन्होंने इस बात से किनारा कर लिया l पल पल बदलते इस राजनीति परिवेश में हमारा तो यही कहना है की
“भाई, जीते तो जीत हमारी – हारे तो EVM पर ठीकरा फोड़ना जारी”
इससे पहले,
तीनो लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी पीछे (11.55am)l
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से बीजेपी व फूलपुर से सपा आगे (10.30am)
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है। (9.10am)
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला आगे चल रहे हैं। फूलपुर में भी भाजपा के ही कौशलेंद्र सिंह पटेल भी थोड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों से आगे हैं।
प्रारंभ में डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिकवोटिंग मशीनों को खोलकर मतों की गिनती की जाएगी।
दोनों सीटों पर चुनावों के नतीजे दोपहर तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।
गोरखपुर सीट से भाजपा के योगी आदित्यनाथ सांसद थे। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह खाली हो गई। वहीं, फूलपुर सीट का प्रतिनिधित्व केशव प्रसाद मौर्य करते थे। उनके उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई।
दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।
(इनपुट आईएएनएस से भी)