कोलंबो, 18 मार्च : LIVE CRICKET-FINAL बांग्लादेश ने दिया भारत को 167 का लक्ष्य l
शब्बीर रहमान (77) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और फिर युजवें्द्र चहल (18/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन की बदौलत उसे 20 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रनों पर सीमित कर दिया। शब्बीर ने 50 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए।
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमुदुल्लाह ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने भी दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक सफलता पाई।
महमुदुल्लाह और कप्तान शाकिब अल हसन (7) रन आउट हुए। अंतिम ओवर में मेहेदी मिराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।
इससे पहले,
#Live फाइनल निदास ट्रॉफी : युजवेन्द्र चहल की शानदार गेंदवाजी ने भारत को बांग्लादेश खिलाफ फाइनल में काफी सधी हुई शुरुआत की l
भारत का पहले गेंदबाजी का फैसला सही, BAN-56/3(7.3 Over)
भारतीय टीम के निदास ट्राफी के फाइनल में पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ l बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलना स्टार्ट किया ही था की चौथे ओवर में उनका पहला बल्लेबाज आउट हो गया l
वाशिंगटन सुंदर जो इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए है उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई, उन्होंने भारत को फाइनल में भी निराश नहीं किया l
इससे पहले,
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। मोहम्मद सिराज के स्थान पर जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में स्थान मिला है।
बांग्लादेश की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युदवेंद्र चहल।
बांग्लादेश : शाकिब अल-हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन और नजमुल इस्लाम।
–आईएएनएस