breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Live Cricket Score : दिग्गज फिर औंधे मुहं गिरे, रायडू-शंकर ने भारतीय पारी को संभाला-IND 116/5 (31.0)

वेलिंग्टन, 3 फरवरी, Live Cricket Score : दिग्गज फिर औंधे मुहं गिरे, रायडू-शंकर ने भारतीय पारी को संभाला-IND 113/4 (31.0)l 

इससे पहले, भारतीय पारी के ओपनर एक बार फिर फेल हुए l शुरुआत के चार वीकेट जल्द ही चले गए l

रोहित,शिखर, धोनी, गिल  जल्द आउट हो गए l गौरतलब है कि,

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे

पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज का विजयी अंत करना चाहेंगी। 

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी हुई है। वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे।

दिनेश काíतक को बाहर जाना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने दो और बदलाव किए हैं।

कुलदीप यादव और खलील अहमद के स्थान पर विजय शंकर तथा मोहम्मद शमी को अंतिम-11 में शामिल किया गया है। 

न्यूजीलैंड ने अपनी पिछले मैच की विजयी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है।

मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर कोलिन मनुरो को टीम में जगह मिली है। गुप्टिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),

केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस,

टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले और ट्रैंट बाउल्ट।

आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button