live IPL : मैन ऑफ द मैच-नरेन के हरफनमौला प्रदर्शन के चलते KKR ने CSK को 6 विकेट से हराया

Share

कोलकाता, 3 मई : live IPL : मैन ऑफ द मैच-सुनील नरेन हरफनमौला प्रदर्शन के चलते KKR ने CSK को 6 विकेट से हरायाl

युवा खिलाडी शुभमन गिल के शानदार 57* रन और कप्तान कार्तिक की 45 रनों की बेहतरीन पारी ने कोलकाता को आसानी से जीताया l

इससे पहले,  

कप्तान महेंद्र सिंह के दम पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। चेन्नई ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं। 

धौनी ने अंत में आकर 25 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। 

चेन्नई को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली। फाफ डु प्लेसिस (27) और शेन वाटसन (36) की सलामी जोड़ी ने टीम को पांच ओवरों में 48 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। डु प्लेसिस अगले ओवर में पीयूष चावला की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। 

सुरेश रैना ने वाटसन का अच्छा साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। 91 के कुल स्कोर पर वाटसन एक बड़ा शॉट मारने के प्रयास में सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी को कैच दे बैठे।

सुरेश रैना अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए, लेकिन जैसे ही वह लय पकड़ रहे थे तभी कुलदीप यादव की गेंद पर सीमा रेखा के पास मिशेल जॉनसन द्वारा लपक लिए गए। रैना ने 26 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। 

इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंबाती रायुडू ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए। रायुडू के जाने के बाद धौनी ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 174 तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी में सिर्फ 12 रन ही जडेजा के थे। जडेजा का विकेट आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। 

कोलकाता के लिए चावला और नरेन ने दो-दो विकेट लिए। कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। 

–आईएएनएस

समयधारा डेस्क