Live मेघालय : NDA बनाएगी मेघालय में सरकार, संगमा होंगे मुख्यमंत्री उम्मीदवार

शिलोंग/नई दिल्ली, 4 मार्च : मेघालय में बीजेपी की अगुवाई वाली NDA सरकार बनाने जा रही है l पूरे 34 विधयाकों का समर्थन पत्र राज्यपाल के पास जा चुका है l 6 मार्च को शपथ लेंगे संगमा l बड़ी पार्टी होने के बावाजूद कांग्रेस मेघालय में भी सत्ता से बेदखल हो गयी l 

इससे पहले, 

कांग्रेस ने यहां एक दशक तक शासन किया है।

यहां 60 में 59 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 21 सीट, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 19 और भाजपा को 2 सीटें मिली है। अन्य सीटों पर स्वतंत्र व अन्य पार्टियों ने कब्जा किया है। 
इससे पहले, 

केंद्र, राजस्थान और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी मेघालय में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है और 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 

अम्पाती विधानसभा में 1993 से लगातार पांच बार चुनाव जीतने वाले संगमा भाजपा के अपनी करीबी प्रतिद्वंदी बकुल चौधरी हजोंग से 797 मतों से आगे चल रहे हैं। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, युनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट पांच सीटों पर और निर्दलीय उम्मीदवार कम से कम चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

सोंगसक में दिग्गज कांग्रेस उम्मीदवार एनपीपी के निहिम डी. शिरा से 1,501 वोटों से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस ने चुनाव मैदान में 59 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

विलियमनगर सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में आईईडी विस्फोट में मौत के बाद इस सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया था।

–आईएएनएस

Priyanka Jain: