Trending

Live Score 1stTest 2nd Day : भारत की पहली पारी 165 पर सिमटी, NZ-104/2

साउदी और जेमीसन ने 4-4 विकेट चटकाए, भारत की और से उपकप्तान आजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनायें

live-score-1st-test-2ndday-india-first-innings-165-run-nz-104-for-2
वेलिंग्टन /न्यूज़ीलैण्ड, (समयधारा) :  पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद, 
आज भी भारत की शुरुआत खराब रही l भारत की पूरी पारी महज 165 रन पर सिमट गयी l
साउदी और जेमीसन ने 4-4 विकेट चटकाए l भारत की और से उपकप्तान आजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनायेंl 
live-score-1st-test-2ndday-india-first-innings-165-run-nz-104-for-2
इससे पहले,
बारिश के कारण पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया l
पहले दिन  भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए है l 
 पहले टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है।
सितारों से भरी टेस्ट में न्यूज़ीलैण्ड से बेहतर फॉर्म में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गयी है l
चायकाल के दौरान बारिश होने से खेल रुका हुआ है l
वेलिंग्टन में तेज बारिश शुरू हो गई और इससे अभी तक तीसरे और अंतिम सत्र का खेल शुरू नहीं हो पाया है।
पिच और मैदान को कवर्स से ढका गया है। अभी-अभी बारिश रुक गयी है,
और मैच रेफरी पिच का मुआयना करने 10.05 मिनट पर  जायेंगे l इस के बाद ही मैच शुरू होने की घोषणा होगी l 
बारिश से बाधित इस पहले टेस्ट मैच में भारत ने खेल रूक जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए है l
अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम के उपकप्तान आजिंक्य रहाणे 38*रन बनाकार क्रीज पर टिके हुए है l उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे है l 
जो 10* रन बनाकर खेल रहे है l
इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
live-score-1st-test-2ndday-india-first-innings-165-run-nz-104-for-2
कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया।
टीम इंडिया ने  101 रन के अंतराल में  5 विकेट खो दिए जिससे भारत की आधी टीम पविलियन लौट चुकी है।
चायकाल का ऐलान होने तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (38*) और ऋषभ पंत (10*) सुरक्षित पविलियन लौटे।
भारत को तीसरे सत्र में इन दोनों से अच्छे खेल की उम्मीद है।
live-score-1st-test-2ndday-india-first-innings-165-run-nz-104-for-2
 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button