
live-score-indvswi-3rd-t20-rohit-sharma-hit-400-international-six
मुंबई, (समयधारा) : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 मैच आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है l
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के सिर्फ 5 ओवर में 58 रन बना लियें l
भारत की और से रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में एक और रिकॉर्ड बनाते हुए अपने करियर का 400 वां छक्का जड़ दिया l
उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर यह कीर्तिमान हासिल किया l उनसे आगे क्रिस गेल और शहीद अफरीदी ही है l
विंडिज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।
टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि वेस्ट इंडीज ने इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है।
सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में कप्तान विराट कोहली ने आज रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया है।
इन दोनों के स्थान पर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। दोनों टीमें में सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं
और आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के लिए पूरा दमखम झोकती नजर आएंगी।
आज का मैच जीत कर भारत सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा l
live-score-indvswi-3rd-t20-rohit-sharma-hit-400-international-six