Live-रुझान : बीजेपी बना लेगी कर्नाटक में मोदी सरकार (10.02am)

नई दिल्ली, 15 मई Live-रुझान : बीजेपी बना लेगी कर्नाटक में मोदी सरकार (10.02am)

बीजेपी बहुमत के  बहुत-पास l (9.50am)

बीजेपी 107 सीटों के साथ बहुमत से सिर्फ 5 सीट दूर है l

बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा (8.45am)
अब तक के रुझानों में बीजेपी 77 सीटें पर आगे चल रही है, वही कांग्रेस 67 सीटों पर आगे, जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है l 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्तारूढ़ कांग्रेस से आगे चल रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दावा किया उसे पूरा भरोसा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत उसी की होगी। राज्य में फिलहाल मतगणना हो रही है और शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रही है। 

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “हम बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे।”

–आईएएनएस

Priyanka Jain: