breaking_newsक्रिकेटखेल

Live 1st T20 : श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला

कोलंबो, 6 मार्च :  त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

इस मैच से तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विजय शंकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने नीली टोपी दी। 

श्रीलंका सरकार द्वारा 10 दिनों के लिए आपातकाल लागू किए जाने के बाद इस मैच के आयोजन पर संशय बना हुआ था। हालांकि, सरकार ने बाद में इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी घोषणा में कहा कि निदास ट्रॉफी का आयोजन तय समय पर होगा। 

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल। 

श्रीलंका : दिनेश चांडीमल (कप्तान-विकेटकीपर), उपुल थारंगा, दानुश्का गुनाथीलका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, दासुन शनाका, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, अकीला धनंजय, दुश्मंथा चमीरा और नुवान प्रदीप। 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button