lockdown 4 गाइडलाइन जारी : केंद्र सरकार ने क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट्स को दी सौगात

MHA की गाइडलाइन जारी :जानियें लॉकडाउन 4 में किसमें मिलेगी छूट किस पर होगी पाबंदी

Share

Lockdown4 MHA-Guideline-Released Relaxations-to-Cricket-Other-Sports

नई दिल्ली : केंद्र सरकार देश भर में कोरोना के कारण लॉकडाउन बढ़ा दिया l यह लॉकडाउन 14 दिनों का होगा l

जो 31 मई तक चलेगा l इसके लिए जरुरी गाइडलाइसेंस जल्द ही जारी होगी l 

गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना से हालात काफी खराब है l

इससे पहले, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु ने पहले ही लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ा दिया था l

जानियें केंद सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन l 

  • चिकित्सा में सहयोग करने वाले होटल के अलावा सभी होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे।
  • होम डिलिवरी की सुविधा रहेगी जारी l
  • लॉकडाउन 4.0 में भी मेट्रो और रेल सेवा बंद रहेगी।
  • सामान्य हवाई सेवा भी नहीं होगी शुरू।  घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी l
  • स्कूल, कॉलेज और कोचिंग भी बंद रहेंगी।
  • मेट्रो और रेल सेवाएं अभी नहीं चलेगीl
  • शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे l(Lockdown4 MHA-Guideline-Released Relaxations-to-Cricket-Other-Sports)
  • धार्मिक स्थल बंद रहेंगे l
lockdown-extended-in-india-till-31st-may 14-days-lockdown4, LockDown 4.0 : देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन , लॉकडाउन की ख़बरें, कोरोना वायरस
lockdown-extended-in-india-till-31st-may 14-days-lockdown4, LockDown 4.0 : देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन , लॉकडाउन की ख़बरें, कोरोना वायरस
  • राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं शुरू होगी l
  • कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी l
  • कंटेनमेंट जोन में बस सेवाएं नहीं l
  • बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे को घर पर रहने की हिदायत l
  • शाम-7 बजे सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा l
  • पहले जोन केंद्र सरकार तय करती थी अब रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन राज्य तय करेंगे l
  • स्वास्थ्यकर्मी एक राज्य से दूसरे राज्य में आ जा सकते हैं l उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी l
  • स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुल सकते हैं। लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी l

खेल प्रेमियों के लिए लॉकडाउन 4 एक नई आशा की किरण लेकर आया है l

केंद्र सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन्स में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स को खोलने की इजाजत दे दी है l

Lockdown4 MHA-Guideline-Released Relaxations-to-Cricket-Other-Sports

इसका मतलब यह है की क्रिकेट हॉकी और अन्य खेल स्टेडियम में हो सकते है l पर इसमें एक पेच है यह सभी खेल बिना दर्शक के खेलें जायेंगे l

पर इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है l हम कोरोना के वजह से घर में कैद है और अगर कही भी स्पोर्ट्स खेला जाएगा

उसका सीधा प्रसारण हम अपने टीवी पर देख सकते है l 

Radha Kashyap