breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Ranjit Singh murder case: गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को उम्रकैद की सजा, 31लाख जुर्माना

पंचकूला की Special CBI Court ने आज गुरमीत राम रहीम और अन्‍य चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई

Ranjit Singh murder case CBI court gave life imprisonment to Dera chief Gurmeet Ram Rahim and 4 other 

चंडीगढ़ (समयधारा) : डेरा सच्चा के प्रमुख राम रहीम आज एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैl   

रंजीत सिंह हत्याकांड मामले (Ranjit singh murder case) में पंचकूला की Special CBI Court ने आज गुरमीत राम रहीम और अन्‍य चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है l 

इस मामले में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) सहित चार अन्य को दोषी ठहराया गया था l

सोमवार की सुनवााई में राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ l 

Tata ने पेश की अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch,कीमत कम,फीचर्स में दम! 

गौरतलब है इस मामले में सजा का ऐलान पहले 12 अक्‍टूबर को किया जाना था l 

लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला 18 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया थाlगौरतलब है कि,

विशेष सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  और चार अन्य को डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में IPC की धारा 302, 120 बी के तहत दोषी ठहराया थाl

पिछले मंगलवार यानी 12 अक्‍टूबर को सजा के ऐलान के मद्देनजर पंचकूला के पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने जिले में धारा 144 लागू की गई थी l

Monday Thoughts – है मोहलत चार दिन की और है कई काम करने को

जान व माल के नुकसान, जिले में किसी भी तरह का तनाव पैदा करने, शांति भंग करने और दंगों की आशंकाओं को देखते हुए धारा 144 लगाई गई थी l

Ranjit Singh murder case CBI court gave life imprisonment to Dera chief Gurmeet Ram Rahim and 4 other 

गौरतलब है कि डेरा में एक साध्वी से कथित बलात्कार का आरोप सामने आने के बाद डेरा मैनेजर रणजीत सिंह के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मतभेद बढ़ गए थेl

इसके बाद 10 जुलाई, 2002 को कुरुक्षेत्र जिले के खानपुर कोलियान गांव में उनके खेतों के पास गोली मार दी गई थीl

अब आपकी WhatsAppChat का बैकअप Google drive पर होगा मुश्किल,जानें कारण

गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद हैl

पंचकूला में विशेष सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त, 2017 को उसे दो साध्वियों (महिला शिष्यों) से बलात्कार करने का दोषी ठहराया था

और 20 साल की कैद की सजा सुनाई थीl इसी सीबीआई कोर्ट ने 17 जनवरी 2019 को सिरसा के पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या के मामले में भी उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थीl

सिर्फ 14 दिन बाद करोड़ों स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें कारण

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button