
lockdown-jokes hindi-jokes latest-ramayan-jokes-mahabharat-jokes chutkule
================
आज श्रीमती जी ने कहा…
हे ‘आर्यपुत्र, सत्य बताइएगा मिथ्या नहीं, आज रसोई कैसी बनी है..
मैंने कहा ..सत्य तुम सुन नहीं सकती, मिथ्या मैं बोल नहीं सकता,
अभी लॉकडाउन है कई दिन शेष है,
मैं इतने दिन युद्ध नहीं कर सकता और ना ही निराहार रह सकता हूँ…
“क्षमा करो देवी”!!
========================
सिर्फ रामायण देखने से कुछ नहीं होगा।
इस वक्त रामायण के 1 पात्र से हमें कुछ सीखना होगा=
और उस पात्र का नाम है
कुंभकर्ण
वहीं एक पात्र है जो हमें कोरोना से बचा सकता है..
lockdown-jokes hindi-jokes latest-ramayan-jokes-mahabharat-jokes chutkule
=======================
आजकल दिनभर रामायण देख रहे एक व्यक्ति का ताज़ा अनुभव :
अभी बाहर जाने के लिए जैसे ही उसने स्कूटर स्टार्ट किया
तभी आकाशवाणी हुई –
हे आर्यपुत्र …
तुम ने जिस दिशा की और प्रस्थान करने का विचार किया है….
उस मार्ग पर कुछ ही दूरी पर सजग प्रहरी
अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित खड़े हैं…,!
एवं दंड प्रहार से आपके पृष्ठ भाग की क्षति होने की पूर्ण संभावना है।
अतः अपनी व्याकुलता को त्याग कर
इस विकट परिस्थिति में संयम का परिचय दे…!!
और
अपनी कुटिया में ही विश्राम करे…!!!,
========================
अगर कोई चीनी चपटा सड़क पर
मिल गया…..
तो
अतिथि देवो भवः
भूल जाऊँगा
========================
यह शायरीयां और जोक्स भी पढ़े :
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!!
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
कोरोना जोक्स : यह भी अच्छी बात है,कि कोरोना वायरस से खाँसी हो रही है,
मारवाड़ी-कोरोना जोक्स : ऐ चाइना तू कितने भी वायरस..पैदा कर दे तेरा वायरस कभी
corona politics jokes : पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाबीयों से निवेदन किया है कि
जोक्स : कोरोना वायरस और भारतीय बीवी पर टूटें पहाड़ के वायरल चुटकुले
(इनपुट सोशल मीडिया से)