Trending

लोकसभा चुनाव 2019 : जानियें भाजपा के संकल्पपत्र/घोषणापत्र की महत्वपूर्ण 15 बातें

संकल्प पत्र का नारा होगा "संकल्पित भारत-सशक्त भारत"  

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (समयधारा) : बीजेपी सरकार – मोदी सरकार ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया l

इस घोषणा पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया l 48 पन्नो का संकल्प पत्र l 

इस संकल्प पत्र का नारा होगा “संकल्पित भारत-सशक्त भारत”  

जानियें इस घोषणापत्र की महत्वपूर्ण बातें …

  1. संवैधानिक ढांचे के तहत सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास।
  2. गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा नदी का स्वच्छ, निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करना।
  3. समान नागरिक संहिता लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता।
  4. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करना।
  5. 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं।
  6. सभी छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन।
  7. सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के तहत लाना।
  8. कम से कम 50% महिला कर्मचारी रखने वाले MSME उद्योगों द्वारा सरकार के लिए 10% उत्पाद खरीद।
  9. तीन तलाक, निकाह हलाला जैसी प्रथाओं को प्रतिबंधित व समाप्त करने को विधेयक।
  10. हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी।
  11. आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे।
  12. 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण।
  13. वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना।
  14. भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान।
  15. भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज़ी से विकसित करने के लिए 22 प्रमुख चैम्पियन सेक्टरों का निर्धारण।
  16. उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रु तक का ऋण।
  17. पूर्वोत्तर राज्यों में MSME को पूंजीगत सहायता देने के लिए ‘उद्यमी पूर्वोत्तर’ योजना।
  18. लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना।
  19. प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना।
  20. सार्वजनिक सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए सेवा आपूर्ति के अधिकार सुनिश्चित करना।
  21. 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं।
  22. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज।
  23. वर्ष 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण।
  24. सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा।
  25. 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क।
  26. सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता।
  27. वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
  28. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश।
  29. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना।
  30. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश।
  31. देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ।
  32. छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।
  33. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।

loksabha-chunav-2019-bjp-released-sankalppatra-manifesto-today-know-important-points

इससे पहले, राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा की 

इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण में

130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं l 

2019 लोकसभा चुनाव के लिए यह संकल्प पत्र बनाने के लिए हमारे अध्यक्ष जी ने मेरी अध्यक्षता में एक समिति बनाई l 

और मेरे साथ 12 लोगों को भी उसमें नामित किया था और संकल्प पत्र को Multi Dimensional बनाने के लिए

12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया था l 

अमित शाह ने अपने भाषण में सभी मौजूदा स्टेज पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन किया

और कहा की राजनाथ सिंह संकल्प पत्र जारी करेंगे l

हमने अपने संकल्प पत्र में 6 करोड़ लोगों की भागीदारी से यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है l यह एक रिकॉर्ड है l 

उन्होंने कहा की हमने 2014 में पूर्ण बहुमत होने के बावाजूद हमने NDA की सरकार बनायी l

मोदी सरकार ने 5 साल में 50 से ज्यादा ऐसे ऐतिहासिक बड़े फैसले लिए है जो मिल का पत्थर साबित हुए l

मोदी सरकार के यह 5 साल देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा l देश की जनता के सामने 75 संकल्प लेकर जा रहे है l 

भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा l देश की इकोनॉमिक्स 6 वें पायदान पर आई l 2022 तक 75 संकल्प पूरे करेंगे l 

आज देश के गरीबों में अपेक्षा जगी है l बीजेपी ने अस्थिरता का दौर खत्म किया l गरीबों तक सुविधा पहुचाने में सफल रहें l 

हमने 5 साल में बेहतरीन काम किया l हमने 5 साल में हमने 50 करोड़ गरीबों को गरीबो से उबारने का काम कियाl

50 करोड़ों भारतियों को आयुष्मान भारत योजना लाये l   

कश्मीर का स्थायी समाधान लाने की हमने पहले की l हम एक निर्णायक सरकार देने का वादा करते है l

हमें भरोसा है मोदी जी के नेतृत्व में हम NDA के नेतृत्व में हम देशवासियों की अपेक्षा पर खरें उतरेंगे l 

अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी से

मुलाक़ात करने वाले थे पर यह मुलाक़ात शाम को होगी l

गौरतलब है कि, चुनावी मौसम में कांग्रेस-राजद आदि पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी किये l

जहां एक और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में विभिन्न तरह के वादें किये थे  और घोषणापत्र को हम निभाएंगे नाम दिया था l

अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने न्याय के तहत गरीबों को 72000 रुपये सालाना देने की बात की है l

अब चुनावी मौसम में तो यह सब होना ही है l हर पार्टी तरह-तरह के वादें करती है l

पर हकीकत कुछ और ही होती है l वादों का दौर जारी है  और घोषणापत्र  जारी करने का दौर भी चालू है l

समय-समय पर विभिन्न पार्टियों ने अपने घोषणापत्र जारी किये है और उन घोषणापत्र का क्या हश्र हुआ है

यह तो पूरा भारत जानता है l अब जनता को बेवकूफ बनाना कठिन है l

चलियें देखतें है की एक तरफ हम निभाएंगे और दूसरी तरफ संकल्प में से कौन बाजी मारेगा l

जनता इस बार किस पर विश्वास करेंगी l पक्ष-विपक्ष के बीच जनता को क्या एक बार फिर वादों के जुमलों से खुश किया जाएगा ..?

या फिर सच में इन घोषणापत्रों से हमारा देश का कुछ भला भी होगा l

(समयधारा-नीरज जैन)

loksabha-chunav-2019-bjp-released-sankalppatra-manifesto-today-know-important-points

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button