breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

बोफोर्स से लेकर राफेल तक सभी ने घोटाले ही किये – मायावती

सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है बीजेपी

loksabha chunav news updates in hindi on 7th april, mayawati rally in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश, 7 अप्रैल(समयधारा) : आज समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी व आरएलडी ने महागठबंधन की रैली की l

सबसे पहले मायावती ने बोलना शुरू किया l उन्होंने एक-एक करके बीजेपी व कांग्रेस पर जमकार वार किये l

मायावती की महत्वपूर्ण बातें 

  • पुलवामा में हुए आतंकी हमले वाले दिन भी बीजेपी ने अपना अभियान जारी रखा l
  • इस चुनाव में जुमलेबाजी नहीं चलेगी और चौकीदारी की नाटकबाजी काम नहीं आएगी l 
  • चुनाव में किए गए वादे का एक चौथाई काम भी केंद्र की बीजेपी सरकार ने नहीं किया है l 
  • मेरी सरकार के वक्त में पूरे यूपी में किसानों का खासकर गन्ना किसानों का बकाया पूरा किया था l
  • कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण सत्ता से बाहर गई और बीजेपी की नफरत की नीति है, इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होगी l 
  • यदि हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे l 
  • अगर हमें केंद्र सरकार बनाने का मौका मिला तो सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे ताकि किसानों का बकाया नहीं रखा जाएगा l 
  • सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है बीजेपी l 
  • हम करने में यकीन करते हैं कहने में नहीं l  
  • गठबंधन ही बीजेपी को टक्कर दे सकता है और इस बात का अहसास कांग्रेस को भी है l 
  • लेकिन कांग्रेस चाहती है कि वह जीते न जीते लेकिन गठबंधन नहीं जीतना चाहिए l 

और तामाम तरह के आरोप उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर लगाएं l  मोदी और योगी दोनों को सत्ता से हटाना होगा l 

बोफोर्स से राफेल तक सभी सरकारों ने घोटाले किये l  अपनी पहली चुनावी रैली में मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाएं l

उनका कहना है की कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही घोटालेबाज है l

loksabha chunav news updates in hindi on 7th april, mayawati rally in uttar pradesh 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button