loksabha chunav news updates in hindi on 7th april, mayawati rally in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश, 7 अप्रैल(समयधारा) : आज समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी व आरएलडी ने महागठबंधन की रैली की l
सबसे पहले मायावती ने बोलना शुरू किया l उन्होंने एक-एक करके बीजेपी व कांग्रेस पर जमकार वार किये l
मायावती की महत्वपूर्ण बातें
- पुलवामा में हुए आतंकी हमले वाले दिन भी बीजेपी ने अपना अभियान जारी रखा l
- इस चुनाव में जुमलेबाजी नहीं चलेगी और चौकीदारी की नाटकबाजी काम नहीं आएगी l
- चुनाव में किए गए वादे का एक चौथाई काम भी केंद्र की बीजेपी सरकार ने नहीं किया है l
- मेरी सरकार के वक्त में पूरे यूपी में किसानों का खासकर गन्ना किसानों का बकाया पूरा किया था l
- कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण सत्ता से बाहर गई और बीजेपी की नफरत की नीति है, इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होगी l
- यदि हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे l
- अगर हमें केंद्र सरकार बनाने का मौका मिला तो सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे ताकि किसानों का बकाया नहीं रखा जाएगा l
- सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है बीजेपी l
- हम करने में यकीन करते हैं कहने में नहीं l
- गठबंधन ही बीजेपी को टक्कर दे सकता है और इस बात का अहसास कांग्रेस को भी है l
- लेकिन कांग्रेस चाहती है कि वह जीते न जीते लेकिन गठबंधन नहीं जीतना चाहिए l
और तामाम तरह के आरोप उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर लगाएं l मोदी और योगी दोनों को सत्ता से हटाना होगा l
बोफोर्स से राफेल तक सभी सरकारों ने घोटाले किये l अपनी पहली चुनावी रैली में मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाएं l
उनका कहना है की कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही घोटालेबाज है l
loksabha chunav news updates in hindi on 7th april, mayawati rally in uttar pradesh