मध्य प्रदेश,सागर ,12 मई : चचेरे भाई व दोस्त ने नाबालिग बहन के साथ रैप कर जिंदा जलाया l
मध्य प्रदेश के खुरई में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने बाद उसे जिंदा जलाकर मार डालने की घटना सामने आई है।
पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता के एक रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है। यह मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिह का विधानसभा क्षेत्र है।
गृहमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना पर संवेदना व्यक्त की और दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांदरी थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में रहने वाले रैकवार परिवार की नाबालिग गुरुवार रात घर में अकेली थी।
इसी दौरान उसके चचेरे भाई भरत और उसके दोस्त रविंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, “दो में से एक आरोपी रविंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि भरत की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और पास्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।”
–आईएएनएस