पालघर मामला : दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, उद्धव ने कहा इसे साम्प्रदायिक रंग देना गलत
पालघर में तीन लोगों के ह्त्या के मामले में सियासत तेज हो गयी, विपक्ष का ठाकरे सरकार पर हमला
maharashtra-gov-action-in-palghar-case-two-inspectors-suspended-for-negligence
पालघर (समयधारा) : पालघर में तीन लोगों के ह्त्या के मामले में सियासत तेज हो गयी है l
एक तरफ बीजेपी लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमला कर रही है l
तो दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में,
एक सीनियर इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है।
गृह मंत्रालय ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।
दूसरी तरफ विपक्ष के निशाने पर आये उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा की दोषियों को माफ़ नहीं किया जाएगा l इसे साम्प्रदायिक रंग देना गलत l
maharashtra-gov-action-in-palghar-case-two-inspectors-suspended-for-negligence
इधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
पालघर में हुई पीट पीट कर हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है।
फडणवीस ने ट्वीट करते हुए कहा- पालघर में मॉब लिंचिंग घटना का वीडियो हैरान करने वाला और अमानवीय है।
ऐसी विपदा के समय इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि वह इस मामले की हाई लेवल जांच करवाएं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार पालघर मामले में कार्रवाई कर रही है। इस मामले को सांप्रदायिक रंग ना दिया जाए।
आपको बता दें कि पालघर में चोर होने के संदेह से गुरुवार को दो संतों और एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना के दिन ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
maharashtra-gov-action-in-palghar-case-two-inspectors-suspended-for-negligence