महाराष्ट्र : ठाकरे राज में आज कौन होगा नंबर 2, किन-किन के है चर्चे

पूर्व मुख्यमंत्री बनेगा मंत्री, वही पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे भी राज्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

Share

maharashtra uddhav-thackeray goverment cabinet-expansion 

मुंबई, (समयधारा ) : सोमवार को  शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास आघाड़ी) का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा l

या यूँ कहे की आज महाराष्ट्र सरकार में नंबर दो की पोजीशन के नाम की घोषणा होगी l 

नंबर 2 पोजीशन मतलब की उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा l इस पद के लिए सबसे आगे अजीत पवार का नाम लिया जा रहा है l 

वही सबकी नजरें भी इस मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हैं, आखिर किस दल से कितने मंत्री बनेंगे।

इस बार की चर्चा है कि पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे भी राज्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।

maharashtra uddhav-thackeray goverment cabinet-expansion 

अभी तक की जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से जीन मंत्रियों की मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है वो यह है l 

अशोक चव्हाण, केसी पडवी, विजय वडेट्टिवर, अमित देशमुख,

सुनील केदार, यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, असलम शेख, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम मंत्रीपद की शपथ लेंगे।

शिवसेना से इन नेताओं की मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है l 

अनिल परब, प्रताप सरनाईक, रविंद्र वायकर, सुनील राऊत, उदय सामंत, भास्कर जाधव या वैभव नाईक,

आशीष जैस्वाल या संजय रायमुलकर, बच्चू कडू, संजय राठोड शंभुराजे देसाई, प्रकाश अबिटकर,

संजय शिरसाट, अब्दुल सत्तार, तानाजी सावंत, गुलाबराव पाटील, दादा भुसे, सुहास कांदे।

अगर बात करें तो एनसीपी की और से यह सभी नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है l

अजित पवार, धनंजय मुंडे, जयंत पाटील, छगन भुजबल, जीतेंद्र अव्हाड, नवाब मलिक, दिलीप वलसे पाटील,

हसन मुश्रीफ, बालासाहेब पाटील, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, राजेश टोपे और डॉ. राजेंद्र शिंगणे।

इसके साथ ही करीब 5 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की संख्या 288 है और इसके मुताबिक मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत ही सकती है।

इसलिए ठाकरे मंत्रिमंडल में 43 मंत्री हो सकते हैं। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री पर उद्धव ठाकरे लेंगे अंतिम फैसला l   

साल 2020 की छुट्टियाँ, दो बार मौका 10-12 दिन की छुट्टियाँ मनाने का, जानियें कब

(इनपुट एजेंसी से भी)

maharashtra uddhav-thackeray goverment cabinet-expansion 

 

Vinod Jain