breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें
फेसबुक पर यूपी के सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने के जुर्म में युवक गिरफ्तार
झांसी, 28 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर डालने वाले झांसी के एक युवक इमरान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जनपद के शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बरुआसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजीव ने लिखित शिकायत दी कि इमरान नामक युवक ने फेसबुक पर आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डाल दी है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर मुकरयाना निवासी इमरान खान को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
–आईएएनएस