mangalwar ke upay-totke, remedies of Tuesday
नई दिल्ली, 11 मार्च : जीवन में अमीर बनना कौन नहीं चाहताl हर इंसान की इच्छा होती है कि उसके पास धन दौलत का अंबार लगा रहेl
जीवन की हर सुख, समृद्धि का उसके द्वार पर दस्तक होl धन वो कामधेनु गाय है
जिससे इंसान अपनी समस्त इच्छाओं की पूर्ति कर सकता हैl हनुमान जी अपने भक्तों को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैंl
जो भी प्राणी मात्र भक्ति भाव से हनुमान जी को प्रसन्न करता है, वो उसकी तमाम इच्छाओं को पूरा करते हैंl
वैसे तो सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है, उनमें से मंगलवार श्री हनुमान जी को समर्पित होता हैl
मान्यता है कि जिस प्राणी पर हनुमान जी की कृपा हो जाए तो उसके पास धन दौलत के साथ सुख समृद्धि का भी निवास हो जाता हैl
mangalwar ke upay-totke, remedies of Tuesday
अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो प्रत्येक मंगलवार को ये टोटके जरुर आजमा कर देखेंl
प्रत्येक मंगलवार के दिन आप अपने घर के आस पास किसी राम मंदिर में जाएंl
वहां श्री हनुमान जी की मूर्ति पर से सिंदूर उठा कर सीता माता के चरणों में अर्पित कर देंl
इस प्रक्रिया को 07 मंगलवार तक आजमाएंl आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगीl
मंगलवार के दिन प्रातःकाल में एक काले धागे में चार मिर्च और उसके उपर एक नींबू डालकर
इसके उपर तीन और मिर्च यानी 07 मिर्च लगाएंl इसे अपने घर और प्रतिष्ठान में लटका देंl आपका व्यवसाय फलने फूलने लगेगाl
मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेंl इसे जल से धोकर साफ कर लेंl इस पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम लिखेंl
इसके बाद इन पत्तों को लेकर हनुमान जी के मंदिर में उनकी मूर्ति के चरणों में रख देंl
देखिए, कैसे आपकी किस्मत बदलनी शुरु हो जाती हैl
हनुमान जी को बनारसी पान बहुत पसंद होता हैl प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को 11 बनारसी पत्तों का पान अर्पित करेंl
आपके तमाम कष्ट दूर होने लगेंगे और आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएगीl
मंगलवार के दिन एक हाथ में नारियल लेकर हनुमान मंदिर जाएंl वहां जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें
और इस नारियल को अपनी तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख देंl आपके व्यापार और तिजोरी पर हनुमान जी की कृपा बरसने लगेगीl
अगर आपका कारोबार काफी मंदा चल रहा हो या घाटे का अनुमान लग रहा हो तो
मंगलवार के दिन किसी छोटे बच्चे को दक्षिणा देकर उसके सिर पर से
11 बार कच्चा दूध वार कर किसी कुत्ते को पिला देंl व्यापार की बाधा दूर हो जाएगीl
mangalwar ke upay-totke, remedies of Tuesday
बहुत ज्यादा आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हो तो लगातार आठ मंगलवार तक हनुमान जी के मंदिर जाएंl
वहां हनुमान जी के सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं और नारियल को वहीं रख कर ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करेंl
प्रत्येक मंगलवार को सात्विक भोजन तैयार करेंl उसके पास बैठकर हनुमान चालिसा का 05 बार पाठ करें
और इसे गरीबों में वितरित कर देंl भोजन न तैयार कर सकते हो तो पांच तरह के खाद्य पदार्थ भी रख सकते हैंl
ऐसा करने से आपके परिवार के किसी सदस्य को रुपये पैसे की कमी नहीं होतीl