मारूति दे रही है सस्ते में कार, मात्र 17,600 रुपये में घर ले जाओं

मारुति की सब्सक्राइब सर्विस कस्टमर को कार खरीदे बिना ही लंबे समय तक कार का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है...

Share

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Subscribe service- कोरोनाकाल (Coronavirus) में अगर आप भी कार में सफर करने का सपना देख रहे है लेकिन पैसों की दिक्कत के चलते मायूस है तो अब आपके लिए खुशखबरी है।

दरअसल, लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपने ग्राहकों को मात्र 17,600 रुपये में कार घर ले जाने का सुनहरा अवसर दे रही है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों की तंग जेब और कोरोनाकाल में खुद की प्राइवेट कार होने की जरूरत को समझते हुए अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही शानदार सर्विस निकाली है।

इसके अंतर्गत कंपनी अपने ग्राहकों को मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की बजाय इसे किराएं (new car on monthly rent)पर मुहैया करा रही है।

कंपनी ने इसे Maruti Suzuki सब्सक्राइब सर्विस (Maruti Suzuki Subscribe service) नाम दिया है।

हालांकि अभी कंपनी ने इस सर्विस को एक पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआत पुणे और हैदराबाद में हो गई है।

और इसके लिए कार (Car) निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सेल्फ-ड्राइव कार रेंटल कंपनी Myles Automotive Technology के साथ पार्टनरशिप की है।

 

जानें क्या है मारूति की सब्सक्राइब सर्विस-Maruti Suzuki Subscribe service

मारुति की सब्सक्राइब सर्विस कस्टमर को कार खरीदे बिना ही लंबे समय तक कार का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है।

इसके तहत मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 सरीखी गाड़ियां उपलब्ध हैं।

आप इन कारों को 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं।

बस इसके बदले में ग्राहकों को मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना पड़ेगा। जैसेकि कि Swift Lxi का पुणे में मंथली चार्ज 17,600 रुपये और हैदराबाद में मंथली चार्ज 18,350 रुपये है।

इस चार्ज में सभी तरह के टैक्स शामिल हैं और किसी तरह का डाउन पेमेंट भी नहीं चुकाना पड़ता।

इसके अतिरिक्त इस रेंटल चार्ज में मेंटनेंस, रोडसाइड असिस्टेंट और इंश्योरेंस सरीखी सुविधाएं भी शामिल होती हैं।

सब्सक्रिप्शन की समयसीमा पूरी हो जाने के बाद ग्राहक बायबैक ऑप्शन का फायदा भी उठा सकते हैं।

गौरतलब है कि कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से पहले कई अन्य कंपनियां भी इस प्रकार की सर्विस ला चुकी है।

इनके अंतर्गत ग्राहकों को कार एक निश्चित समयसीमा तक के लिए किराएं पर मिलती है।

इस सर्विस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कार के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को कार की पूरी कीमत नहीं चुकानी होती।

साथ ही कार पर ऑनरशिप भी कंपनी की ही रहती है।

 

Maruti Suzuki Subscribe service

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।