Match Preview INDvNZ 2nd ODI : भारत ने जीत के लिए बनाया यह सीक्रेट प्लान.!
match-preview indiavsnewzealand 2nd-odi
ऑकलैंड : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले पर सभी खेल प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं l
पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम कमर कस कर मैदान में उतरेगी l
वही न्यूज़ीलैण्ड यह मुकाबला जीत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी l
टी20 में बुरी तरह से हारने के बाद मेजबान न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को हराया l
उसने बड़े स्कोर वाला यह मैच भारतीय टीम को जता दिया कि उन्हें कम आंकने की कोशिश न करें l
इस हार के बाद भारतीय टीम को उसकी कमजोरी पता चल गयी l
5 जीरो से टी20 सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम फिर से जमीन पर आ गयी l
अब भारतीय टीम ने दूसरा एकदिवसीय मैच जीतने के लिए एक सीक्रेट प्लान बनाया है l
इस सीक्रेट प्लान के तहत दो भारतीय टीम एक नहीं दो नहीं पूरे चार तेज गेंदबाजों को इस मैच में खिला सकती हैl
match-preview indiavsnewzealand 2nd-odi
दूसरे वनडे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की भूमिका इसमें अहम रह सकती है।
तेज गेंदबाजों की मददगार ईडन पार्क पर भारतीय टीम चार पेसर्स उतारने पर विचार कर सकती है।
ऐसे में स्पेशलिस्ट फास्ट बोलरों- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज को जगह मिलेगी
जिसके लिए शार्दुल और शिवम दुबे के बीच में से चयन करना होगा। टीम मैनेजमेंट मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम को मौका दे सकती हैl
जिनकी बैटिंग काबिलियत से भी लोग वाकिफ हैं। स्पिनर कुलदीप यादव ने भी पिछले मैच में दस ओवर में 84 रन लुटाए थे।
match-preview indiavsnewzealand 2nd-odi
ईडन पार्क पर दबदबा
आंकड़े बताते हैं कि ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है।
यहां अब तक खेले गए वनडे इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस केयर्न्स सबसे सफल बोलर रहे हैं,
जिनके नाम 27 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर मीडियम पेसर क्रिस हैरिस हैं जिन्होंने यहां 26 मैच खेलकर 28 विकेट लिए हैं।
ऑकलैंड में मेहमान टीमों में से भारतीय पेसर जवागल श्रीनाथ सबसे कामयाब रहे हैं जिन्होंने 4 मैचों में 12 विकेट झटके हैं,
जिनमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 23 रन देकर 4 विकेट का है।match-preview indiavsnewzealand 2nd-odi
इतना ही नहीं, ऑकलैंड में हुए वनडे इंटरनैशनल मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का श्रेय भी फास्ट बोलर के ही नाम है,
जो कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है।
स्टार्क ने यहां 2015 के वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में न्यू जीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 28 रन की कीमत पर छह विकेट लिए थे।
वास्तव में यहां वनडे पारी में टॉप टेन बेस्ट बोलिंग में इसके बाद भी सभी नौ बोलर्स में तेज गेंदबाजों के ही नाम हैं।
गेंदों की बढ़िया मूवमेंट और तेज रफ्तार के लिए पहचान रखने वाले नवदीप सैनी का दूसरे वनडे में खेलना लगभग तय है l
पहले वनडे में हार के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठाए गए।
विशेष रूप से टी20 में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को नवदीप सैनी पर तरजीह दी गई,
लेकिन शार्दुल खासे महंगे साबित हुए और नौ ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट की कीमत पर 80 रन लुटाए।
match-preview indiavsnewzealand 2nd-odi
उनकी इकॉनमी 8.88 रही। अब भारतीय टीम यह मैच जीत श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगा l
वही न्यूज़ीलैण्ड यह मैच जीत सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी l