breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

5 राज्यों में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव, 10 मार्च को मतगणना

Breaking News : 15 जनवरी तक रोड शो पदयात्रा पर रोक , 10 फरवरी से होंगे चुनाव शुरू, 7 मार्च तक चलेंगे चुनाव

breaking-news 5-rajyo-me-10-faravari-se-7-march-tak 7-charno-me-chunav 10-march-ko-natije

नयी दिल्ली (समयधारा) Breaking News : 15 जनवरी तक रोड शो पदयात्रा पर रोक,

10 फरवरी से होंगे चुनाव शुरू, 7 मार्च तक चलेंगे चुनाव l

वही पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी l 

यूपी में 10 फरवरी को पहले फेज का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 14 जनवरी, 21 जनवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 18.34 करोड़ मतदाता.. जाने चुनाव से जुडी हर एक खबर

यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

सभी राज्यों में चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे l

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग,

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे l 

सोशल मीडिया पोस्टों पर कड़ी नजर रहेगी। हेट स्पीच को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देश में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल-141986, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

इससे पहले, (breaking-news 5-rajyo-me-10-faravari-se-7-march-tak 7-charno-me-chunav 10-march-ko-natije)

देश भर में कोरोना का कहर जारी है l ऐसे में 5 राज्यों के चुनाव सर पर है l

आज चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया l

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव होने है l

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र आयोग ने अन्य अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया l 

पहले जानते है उनकी कही गयी मुख्य बातें l 

Saturday Thoughts – जिंदगी हमेशा आपको एक नया मौक़ा देती है सरल शब्दों में उसे कल कहते है

  • कुल 690 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव,
  • यूपी की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर होंगे चुनाव।
  • इन चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगेl
  • इस बार 18.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगेl
  • हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगीl
  • कुल 1620 पोलिंग स्टेशनों का संचालन पूरी तरह से महिला स्टाफ के हाथों में रहेगा, सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी l
  • breaking-news 5-rajyo-me-10-faravari-se-7-march-tak 7-charno-me-chunav 10-march-ko-natije
  • कुल 18.34 करोड़ वोटर जिनमें 8.5 करोड़ से ज्यादा महिलाएं हैं, अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे l 
  • पार्टियों को उम्मीदवारों के चयन से 48 घंटे पहले ये जानकारी अपलोड करनी होगी कि कैंडिडेट के खिलाफ कितने आपराधिक मामले लंबित हैं, ये भी बताना होगा कि उसे उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुना गया है l 
  • कुल 900 पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे, जरूरी होने पर स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे l
  • मनी पावर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर आयोग की नीति जीरो टॉलरेंस की है l 

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन का भी विकल्प मिलेगा l

Highlights RSAvsIND – Elgar की कप्तानी पारी से अफ्रीका 7 विकेट से जीता

  • चुनाव आयोग पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था करेगा
  • सिविल सर्विस के अधिकारी सेंट्रल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात रहेंगे। जरूरी हुआ तो स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे l
  • चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने का ऐलान किया, सी विजिल ऐप पर किसी भी तरह के चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकेगी।
  • breaking-news 5-rajyo-me-10-faravari-se-7-march-tak 7-charno-me-chunav 10-march-ko-natije
  • हम चाहते हैं कि वोटर अपने मताधिकार को लेकर जागरूक हों, इसलिए हमने वोटरों तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे, वोटरों को एक छोटी सी वोटर गाइड मुहैया कराई जाएगी।
  • कम वोटिंग प्रतिशत वाले पोलिंग बूथ पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें l 

कोरोना की रफ़्तार 6 गुना, दिल्ली सहित महाराष्ट्र,बंगाल,तमिलनाडु,केरल आदि राज्यों में नए मामलों में उछाल

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button