Match Previews : बुमराह करेंगे आज बूम, शिखर भी मचाएंगे धूम
विरोध प्रदर्शन के कारण गोवाहाटी में सुरुक्षा के पुख्ता इंतजाम
match previews india vs srilanka first t20
गुवाहाटी, 5 जनवरी (समयधारा) : भारत और श्रीलंका के बीच तीन देशों के टी20 श्रृंखला की आज से शुरुआत हो होगी l
विरोध प्रदर्शन के कारण गोवाहाटी में सुरुक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है l
आज के मैच में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की वापसी होगी वही रोहित शर्मा को इस श्रंखला में आराम दिया गया है l
पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण जसप्रीत बुमराह चार महीने तक बाहर रहे l
वही शिखर धवन भी 2 महीने बाद इंटरनेशनल मैच में वापसी करेगी l रोहित शर्मा की जगह धवन और लोकेश राहुल मैच में ओपनिंग करेंगेl
फास्ट बोलिंग में बुमराह का साथ मुंबई के शार्दुल ठाकुर और दिल्ली के नवदीप सैनी देंगे।
match previews india vs srilanka first t20
स्पिन बोलिंग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का एकसाथ खेलना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। इस मैच में चहल और बुमराह,
दोनों ही टी20 इंटरनैशनल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बोलर बन सकते हैं।
फिलहाल चहल और रविचंद्रन अश्विन के नाम सर्वाधिक 52-52 विकेट हैं जबकि बुमराह के 51 विकेट हैं।
रेकॉर्ड बनाने के लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की जरूरत है। वही, श्रीलंका का प्रदर्शन इन दिनों आशा अनुरूप नहीं रहे l
श्रीलंका को अपनी अंतिम टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 0-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी क्योंकि
उनके बैट्समैनों का प्रदर्शन लचर रहा था। टीम कुसल परेरा पर बहुत निर्भर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 100 रन बनाए थे।
श्रीलंकाई टीम पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से भी काफी उम्मीद लगाए होगी,
जिन्होंने अंतिम बार अगस्त 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था।
match previews india vs srilanka first t20
संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, इसुरू उडाना, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल