1 मई से बदल गया यह सब कुछ, लॉक डाउन के बीच SBI का बड़ा झटका

PNB ने यह सर्विस की बंद, वही रेलवे ने किया यह बड़ा बदलाव, एयर इंडिया से ट्रैवल करने वालों को मिली यह सौगात

Share

may-1-new-rules-for-sbi-pnb-banks-atms-railways-airlines

नई दिल्ली : एक तरफ देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति है l

वही दूसरी तरफ बैंक-रेलवे,पेंशनर्स व एयरसर्विस  में 1 मई से कई बदलाव हुए है l 

सबसे पहले बात करते है एयरइंडिया की l 

एयर इंडिया से ट्रैवल करने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है l

हालांकि लॉक डाउन के चलते एयर ट्रैवल बंद है पर जैसे ही एयर सर्विस शुरू होंगी ग्राहकों के लिए यह नया बदलाव काफी फायदेमंद होगा l

1 मई से एयर इंडिया के पैसेंजर्स को टिकट कैंसल कराने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

1 मई से एयर इंडिया के पैसेंजर्स को टिकट कैंसल कराने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
1 मई से एयर इंडिया के पैसेंजर्स को टिकट कैंसल कराने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

नए नियम के मुताबिक, बुकिंग के 24 घंटे के भीतर पैसेंजर टिकट कैंसल कराता है या कोई और बदलाव करता है तो उसे कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

अब बात करते है एक झटके की  SBI ने 1 मई से फिक्स डिपाजिट में एक बड़ा बदलाव किया है,

बैंक 1 लाख रुपए तक के FD पर सालाना 3.05 फीसदी ब्याज देगा। may-1-new-rules-for-sbi-pnb-banks-atms-railways-airlines

जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा निवेश करने पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह रेपो रेट से 2.75 फीसदी कम है।

वही SBI के सेविंग्स अकाउंट पर आज से आपको कम इंटरेस्ट रेट मिलेगा। 

गौरतलब है कि RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करके इसे 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया।

SBI पहला बैंक है जो एक्सटर्नल बेंचमार्क के आधार पर ब्याज दे रहा है।

1 मई से बदल गया यह सब कुछ, लॉक डाउन के बीच SBI का बड़ा झटका

अब बात करते है रेलवे के नए नियम की l 

लॉकडाउन की वजह से अभी ट्रेनों की आवाजाही बंद है,  ट्रेनें नहीं चल रही हैं, 

पर रेलवे ने कुछ नियम बदल दिए हैं। रेलवे की ट्रैवलिंग जैसे ही शुरू होगी यह नए नियम लागू होंगे।

नए नियम के मुताबिक, रिजर्वेशन चार्ट बनने के 4 घंटे पहले तक पैसेंजर्स अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं।

मौजूदा नियम के मुताबिक पैसेंजर 24 घंटे पहले तक ही बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते थे।

may-1-new-rules-for-sbi-pnb-banks-atms-railways-airlines

इसमें ध्यान देने वाली एक बात है कि अगर पैसेंजर बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है और ट्रैवल नहीं करता है।

इसके बाद अगर वो टिकट कैंसल कराता है तो उसे कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

अब बात करते है, ATM के बारें में 

हर बार इस्तेमाल करने के बाद ATM को क्लीन किया जाएगा ताकि इनफेक्शन खत्म किया जा सके

कोरोना वायरस का कहर देश भर में जारी है इसलिए 1 मई से ही यह नया नियम लागू हो गया है l  

अब हर बार इस्तेमाल करने के बाद ATM को क्लीन किया जाएगा ताकि इनफेक्शन खत्म किया जा सके।

इसकी शुरुआत गाजियाबाद और चेन्नई में हो गई है। जो इलाके हॉटस्पॉट हैं वहां हर दिन दो बार समूचे ATM की सफाई होगी।

अगर सैनिटाइजेशन के इस नियम का पालन नहीं किया जाएगा तो ATM बंद कर दिया जाएगा।

अब बात करते है PNB यानि पंजाब नेशनल बैंक की l  may-1-new-rules-for-sbi-pnb-banks-atms-railways-airlines

PNB  का डिजिटल वॉलेट 1 मई से काम नहीं करेगा।

PNB ने यह सर्विस की बंद, वही रेलवे ने किया यह बड़ा बदलाव, एयर इंडिया से ट्रैवल करने वालों को मिली यह सौगात

PNB के वो सभी ग्राहक जो इसका किट्टी वॉलेट सर्विस इस्तेमाल करते थे,

वो अब IMPS के जरिए वॉलेट का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या खर्च कर सकते हैं।

PNB ने कहा है, “यूजर्स के वॉलेट में ज़ीरो बैलेंस होने पर ही वॉलेट अकाउंट बंद किया जाएगा।

अगर बैलेंस नेट ज़ीरो नहीं है तो यूजर्स को वो पैसा खर्च करना होगा या ट्रांसफर करना होगा।”

ग्राहक अगर बैंक के साथ रजिस्टर अपना फोन नंबर बदलना चाहते हैं तो उन्हें पहले वॉलेट का पैसा खर्च करके उसे बंद करना होगा।

यह जबतक नहीं होगा तब तक मोबाइल नंबर नहीं बदला जा सकता है। 

आखिर में पेंशनर्स   के लिए भी एक बड़ा अच्छा बदलाव हुआ है,

आज से  एम्पलॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) मई से उनलोगों को फुल पेंशन देना शुरू करेगा

जिन्होंने रिटायरमेंट के समय कम्युटेशन (Commutation) का विकल्प चुना था।

कम्युटेशन से पेंशनर्स को यह विकल्प मिलता है कि वो रिटायरमेंट के समय अपने मंथली पेंशन को अपफ्रंट एकमुश्त पेंशन में बदल सके।

फुल पेंशन को 15 साल बाद लागू किया गया है। सरकार ने इसे दोबारा शुरू करने के लिए फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया था।

सरकार के इस कदम से 6.30 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इससे सरकारी खजाने से 1500 करोड़ रुपए निकल जाएंगे।

(इनपुट एजेंसी से भी)

may-1-new-rules-for-sbi-pnb-banks-atms-railways-airlines

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।