merry christmas : यीशु का प्यार,सैंटा का दुलार,मुबारक हो आपको क्रिसमस डे का त्यौहार, भेजें ऐसी ही विशेज

क्रिसमस के फेमस जिंगल....जिंगल बेल...जिंगल बेल...जिंगल ऑल...की धुन के साथ ईसा मसीहा का जन्मदिन आज मनाया जा रहा है...

 merry christmas wishes- christmas wishes:आज क्रिसमस डे का त्यौहार पूरे विश्वभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्रिसमस डे (Christmas Day)  25 दिसंबर को मनाया जाता है। मूलत: ईसाईयों का त्यौहार होने के बावजूद भी अब क्रिसमस की धूम विश्वभर में देखी जा जाती है।

आज क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन चर्चों या गिरजाघरों और स्कूलों समेत विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन में देखा जा सकती है। क्रिसमस के फेमस जिंगल….जिंगल बेल…जिंगल बेल…जिंगल ऑल…की धुन के साथ ईसा मसीहा का जन्मदिन आज मनाया जा रहा है।

प्यारे यीशु के बर्थ डे से रिलेटेड झांकियां आप सभी जगह देख सकते है। बच्चों को क्रिसमस (Christmas) डे का खासतौर पर इंतजार रहता है और हो भी क्यों न। उनका प्यारा सैंटा क्लॉज़ अपने विशिंग बैग में ढ़ेर सारी खुशियों से भरे गिफ्ट लेकर जो आता है।

विश्वभर में लोग अपने घरों को क्रिसमस ट्री और स्टार के साथ सजाकर न केवल प्रेयर करते है बल्कि पार्टी और ढ़ेर सारी मस्ती भी करते है और एक-दूसरे को उपहार देते है और merry christmas wishes व Happy christmas कहते है

मैरी क्रिसमस की विश (Merry Christmas wishes) आज केवल ईसाई धर्म तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि पूरा विश्व आज एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर गिफ्ट दे रहा है तो ऐसे में आप भी पीछे क्यों रहे?

आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को क्रिसमस शायरी (Christmas Hindi shayari), क्रिसमस की शुभकामनाओं से भरे मैसेजेस (merry christmas wishes) और एसएमएस भेजें। इसलिए हम खास आपके लिए लाएं है ये क्रिसमस डे की शुभकामनाओं (christmas wishes) भरे संदेश, व्हाट्सएप स्टेट्स (whatsapp status Hindi):

 

जीवन में खुशियां आप मनाना,

दुख-दर्द अपने सारे भूल जाना,

आज सभी को गले लगाना,

हंसी,उमंग,उल्लास से क्रिसमस आप मनाना

Happy Christmas!

 

बस एक दिन ही क्यों होता हैं ये दिन

सारा साल क्यों नहीं रहता ये दिन

बस कुछ पल रहकर चले जाता हैं ये दिन

ढेर सारी खुशियां दे जाता हैं

Merry Christmas!

जो भी अपनों से दूर हो वो मिल जाये
और मेरी तरफ से
सब को मैरी क्रिसमस की शुभ कामनायें

Happy Christmas !

 

25 दिसंबर का इंतजार आज पूरा हुआ

खुशियों का जनम आज फिर से हुआ

यीशु हमारा मसीहा हुआ

MerryChristmas!

 

देवदूत बनके कोई आयेगा,

सारी आशाएं तुम्हारी,

पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तोहफे खुशियों के दे जाएगा

MerryChristmas!

 

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हे पूरा कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

MerryChristmas!

 

Samaydhara wishes All readers #HappyChristmas !

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।