breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Bajaj-Indusind Bank-ONGC आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 499 अंक निफ्टी 157  अंक बैंकनिफ्टी 484 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

share bazar uper Bajaj-Indusind Bank-ONGC in focus 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 499 अंक निफ्टी 157  अंक बैंकनिफ्टी 484 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 411.68 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 58384.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 134.90 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 17447.80 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (30 अगस्त2022)

कच्चे तेल की कीमत (crude price) में लगातार तेजी बनी हुई है।

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का दाम (Brent Crude Oil Price) आधा डॉलर प्रति बैरल की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने महंगाई के काबू पाने के लिए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

आने वाले समय में इसका असर घरेलू बाजार पर नजर आ सकता है। हालांकि, आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।

share bazar uper Bajaj-Indusind Bank-ONGC in focus 

देश में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में बीते तीन महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

3 महीने से अधिक हो चुका है लेकिन कीमते अभी स्थिर बनी हुई है।

आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।”

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।

सेंसेक्स 90.14 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 58062.76 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 36.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 17349.10 केस्तर पर नजर आ रहा है ।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (30 अगस्त2022)

मंगलवार के दिन ग्लोबल बाजारों से शुभ संकेत मिल रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है।

SGX NIFTY में 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की बढ़त नजर आ रही है । लेकिन कल US के INDICES में थोड़ी कमजोरी रही थी।

share bazar uper Bajaj-Indusind Bank-ONGC in focus 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (29 अगस्त2022)

यूएस फेड के चेयरमैन के तरफ से अधिक आक्रामक मौद्रिक नीतियों का संकेत मिलने के बाद ग्लोबल बाजार में कमजोरी हावी हो गई।

जिसका असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है।

कल यानी 29 अगस्त के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 फीसदी टूटकर 57,972.62 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 246 अंक यानी 1.40 फीसदी टूटकर 17,312.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

कल के कारोबार में Tech Mahindra, Infosys, Wipro, HCL Technologies और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

वहीं Britannia Industries, Maruti Suzuki, Apollo Hospitals, Nestle India और Asian Paints टॉप गेनर रहा।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button