![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
mobile-par-gst-badha-par-yaha-mil-rahe-hai-saste-mobile
नई दिल्ली, (समयधारा) : मोबाइल पर GST बढ़ गया है l अभी-अभी केंद्र सरकार ने मोबाइल पर GST 12 से 18 फीसदी तक बढ़ा दिया है l
इसके बावजूद आप घर बैठें अपना मनपसंद मोबाइल फ़ोन सस्ते में खरीद सकते है l यह मोबाइल पुरानी GST रेट पर ही मिलेंगे l
इसके अलावा, इनपर कुछ ऑनलाइन ई कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट स्मार्ट फोन पर आकर्षक डिस्काउंट भी दे रही है
चलियें आपको बताते है टॉप लेटेस्ट मोबाइल पर भारी छूट कहाँ-कहाँ मिल रही है l
Amazon.in पर सैमसंग(SAMSUNG), एप्पल(APPLE), ओप्पो(OPPO), विवो(VIVO), रेडमी (REDMI),
से लेकर सभी तरह के ब्रांडेड स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है l
सैमसंग के लगभग सभी टॉप स्मार्टफ़ोन मोबाइल पर करीब-करीब 15,000 से लेकर 1.500 तक के डिस्काउंट उपलब्ध है l
इनमे सैमसंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्ट फोन जैसे की SAMSUNG की GALAXY सीरीज के फोन
A30, A 30S, M50S,M50, M30,M30S,M40,M40S, व कई अनेक पोपुलर ब्रांड भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे है l
एप्पल (APPLE) के फोन पर तो ख़ास 17 मार्च से 21 मार्च तक स्पेशल डिस्काउंट दे रही है l जिसे अमेज़न ने APPLE DAY’S का नाम दिया है l
Flipkart पर भी 19 से 22 मार्च तक बड़े-बड़े ब्रांडेड स्मार्ट फ़ोन पर भारी छूट दी जा रही है l
इसमें एप्पल, सैमसंग, रियलमी,ओप्पो, रेडमी आदि कई मोबाइल पर भारी डिस्काउंट मिल रहे है l
जैसे की
शॉपक्लुसडॉटकॉम (SHOPCLUES COM)
स्नेपडीलडॉटकॉम ( SNAPDEAL COM )
पेटीएमडॉटकॉम (PAYTM COM)
यांत्रराडॉटकॉम (YAANTRA COM)
कैश2फ़ोनडॉटकॉम (CASH2PHONE COM) आदि ….
इन ढेर सारी वेब साईट पर जाकर आप स्मार्टफ़ोन मोबाइल पर कई तरह की डील पा सकते हो l
इन डिस्काउंट के साथ आप अपना मनपसंद स्मार्ट फ़ोन सस्ते दामों में लेकर अपनी जेब पर आने वाले एक्स्ट्रा खर्चे को बचा सकते हो l