Monday Thoughts-सच कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूँ, लेकिन…

...झूठ हमेशा दावा करता है, कि मैं सत्य हूँ - सुविचार

Sach kabhi daawa nahi karta ki main satya hun lekin jhuth hamesha daawa karta hai ki main satya hun

Monday-Tuesday-Thoughts-Prernadayak-Suvichar-Motivational-Quotes-Status-In-Hindi

“सच” कभी दावा नहीं करता
कि मैं सत्य हूँ, लेकिन…
झूठ हमेशा दावा करता है
कि मैं “सत्य” हूँ

आजकल जरूरते तय करती है

किससे कितनी देर तक रिश्ता रखना है

दिल पर लगी बातें

अक्सर आवाज छीन लेती है

 

आज का सच 

दुनिया में सिर्फ मोबाइल

ही जानता है कि उसके मालिक का

किरदार कैसा है 

जब तालाब भरता है;
तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं;
और जब तालाब सूखने लगता है;
तब चीटियाँ मछलियों को खाती हैं;
यानि प्रकृति सभी को;
कभी न कभी मौका जरूर देती है;
बस अपनी बारी का इंतजार करो।

 

 

 

 

 

 

 

 

बार बार विफलता मिले तो निराश मत हो,
महान वैज्ञानिक एडीसन सफल होने से पहले 10,000 बार विफल हुये थे ।
प्रत्येक विफलता में लाभों के बीज होते हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह आवश्यक नहीं कि;
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि;
हर हार से कुछ सीखा जाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते ।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

 

समझदारी की बात इसी में है की

आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास मत करे

जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो।

 अगर आप में आत्मविश्वास है,

तो आप किसी काम को शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।

 सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!

कल शीशा था,
सब देख-देख कर जाते थे।
आज टूट गया,
सब बच-बच कर जाते हैं।
समय के साथ,
देखने और इस्तेमाल का
नजरिया बदल जाता है।

 

 

Monday-Thoughts-Prernadayak-Suvichar-Motivational-Quotes-Status

 

 

समयधारा डेस्क: