Trending

Amul के बाद Mother Dairy ने भी बढ़ाएं दूध के दाम

कंपनी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतों मंगलवार से लागू हो जाएंगी। 

Mother Dairy Increased Milk Prices By 2 Rupees 

नयी दिल्ली (समयधारा) : मदर डेरी (Mother Dairy) ने एक बार फिर दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी l

कंपनी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतों मंगलवार से लागू हो जाएंगी। 

मोदी की तीसरी पारी पहले ही महंगाई का डबल अटैक

 देश में चुनाव के नतीजों के पहले ही दूध की सबसे बड़ी कंपनी में से एक अमूल दूध (Amul Milk) ने दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिया है l

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार से औसतन 5 प्रतिशत टोल बढ़ोतरी की घोषणा की है। संशोधित टोल दरें, जो शुरू में 1 अप्रैल को प्रभावी होने वाली थीं, लोकसभा चुनाव के कारण टाल दी गई थीं।

अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी हैl

बड़ी खबर : अरुणाचल में बीजेपी तो सिक्किम में एसकेएम की बनेगी सरकार

जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी

जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम हैl मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई हैl

दिल्ली में कितना महंगा हुआ अमूल दूध (Amul Milk Price In Delhi)

अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में ग्राहकों को अब एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगाl

Mother Dairy Increased Milk Prices By 2 Rupees 

आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये पड़ेगीl अमूल ताजा आधा लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिए गए हैंl

जबकि एक लीटर के दाम 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गए हैंl

सुविचार-पैसा सिर्फ बोलता नहीं ,बोलती भी बंद कर देता है 

अमूल गाय के दूध के दाम 56  रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगेl अमूल स्लिम और ट्रिम 49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है

जानें कितनी हुआ महंगा (Amul Milk Price Hike)

दूध लीटर पहले के दाम नए दाम
अमूल गोल्ड दूध 500 मिली

1 लीटर

33

66

34

68

अमूल गाय का दूध 500 मिली

1 लीटर

28

56

29

57

अमूल ताजा 500 मिली

1 लीटर

27

54

28

56

अमूल स्लिम और ट्रिम 500 मिली

1 लीटर

24

48

25

49

अमूल गाय का दूध 500 मिली

1 लीटर

 

35

70

 

37

73

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की हैl

जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही हैl’ अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता हैl

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highways Authority of India (NHAI)) : 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार से औसतन 5 प्रतिशत टोल बढ़ोतरी की घोषणा की है। संशोधित टोल दरें, जो शुरू में 1 अप्रैल को प्रभावी होने वाली थीं, लोकसभा चुनाव के कारण टाल दी गई थीं।

Maharashtra Exit Poll-महाराष्ट्र की जनता ने एग्जिट पोल में खोला यह राज..!

Mother Dairy Increased Milk Prices By 2 Rupees 

एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नई टोल दरें 3 जून 2024 से लागू की जाएंगी। यह वार्षिक संशोधन थोक मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव के साथ संरेखित होता है, जो उपयोगकर्ता शुल्क समायोजन को प्रभावित करता है।

भारत के व्यापक राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में लगभग 855 टोल प्लाजा हैं। इनमें से लगभग 675 सार्वजनिक-वित्त पोषित हैं, जबकि शेष 180 रियायतग्राहियों द्वारा संचालित हैं। टोल बढ़ोतरी राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के तहत आयोजित वार्षिक अभ्यास का हिस्सा है।

Loksabha Election 2024 Exit Poll-सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की वापसी,पर फिर भी बीजेपी को लग सकता है झटका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button