महाराष्ट्र 12th(HSC) रिजल्ट हुआ जारी, 90.66% छात्र हुए पास
इस बार SMS सुविधा नहीं, रीचेकिंग / रीइवैल्युएशन के अलावा महाराष्ट्र बोर्ड के स्टूडेंट्स अपनी बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट की फोटोकॉपी भी पा सकते हैं
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किया गया है।
इस परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
इस बार महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं में कुल पास परसेंटेज 90.66 फीसदी रहा है।
सबसे ज्यादा पास परसेंटेज साइंस स्ट्रीम का रहा।
साइंस में कुल 96.93 फीसदी, कॉमर्स में 91.27 फीसदी और आर्ट्स में 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे हैं।
रीचेकिंग / रीइवैल्युएशन के अलावा महाराष्ट्र बोर्ड के स्टूडेंट्स अपनी बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट की फोटोकॉपी भी पा सकते हैं।
इसके लिए भी उन्हें आवेदन करना होगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
इस साल से महाराष्ट्र बोर्ड के स्टूडेंट्स को नई सुविधाएं मिल रही हैं।
वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मार्क्स से संतुष्ट न होने पर आंसरशीट या मिले हुए अंकों की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए 17 जुलाई 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Maharashtra HSC result via SMS – इस बार महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एसएमएस की सुविधा नहीं दे रहा है।
बोर्ड चेयरमैन शकुंतला काले ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने बोर्ड से इसके लिए संपर्क नहीं किया।
गौरतलब है कि पहले बीएसएनएल उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजकर रिजल्ट चेक करने का विकल्प दिया जाता था।
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2020 देखने के लिए आप सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट mahresults.nic.in पर जाएं।
रिजल्ट जारी होने के बाद यहां लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा।
उस लिंक के जरिए रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड ने एचएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी है।
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 1 बजे सक्रिय किया जाएगा। उसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट पर एचएससी रिजल्ट 2020 चेक करने का लिंक सक्रिय कर दिया है।
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस खबर में दिया जा रहा है। इस पर क्लिक कर आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा बोर्ड चेयरमैन शकुंतला काले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास रिजल्ट जारी किए जाने के बाद विभिन्न संकायों व डिवीजन्स के परसेंटेज की भी जानकारी दी गई।
अब 1 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
एक्टिव होते ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आपको यहां दिया जाएगा।