मुल्तानी मिट्टी का ये फेस पैक आपके चेहरे को बनाएगा खूबसूरत और देगा निखार

Share

Multani mitti tips tricks and face pack and uses

इस संसार में कौन ऐसा इंसान होगा जो सुंदर और आकर्षक दिखना नहीं चाहता होगाl खास तौर पर

लड़कियों और महिलाओं को खूबसूरत दिखने का विशेष शौक होता हैl अपने चेहरे के सौंदर्य को निखारने के लिए

वो अक्सर तरह तरह के प्रसाधनों का इस्तेमाल करती रहती हैं, यह जाने बगैर कि

इसमें मौजूद रासायनिक पदार्थ  किस तरह से उनके चेहरे को नुकसान पहुंचा रहे हैंl

पुराने समय में महिलाओं का सर्वाधिक लोकप्रिय सौंदर्य प्रसाधन मुल्तानी मिट्टी हुआ करता थाl

बाजार में मौजूद केमिकल्स वाले फेस पैक से बढ़ती परेशानियों को देखते हुए मुल्तानी मिट्टी एक बार फिर से ट्रेंड में आ गया हैl 

Multani mitti tips tricks and face pack and uses 

नए जमाने की लड़कियां और महिलाएं इसके इस्तेमाल के प्रति जागरुक हुई हैंl

अगर आप भी मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से अपने चेहरे में निखार लाना चाहती हैं

तो हमारा यह आलेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगाl

मुल्तानी मिट्टी में एल्यूमीनियम सिलिकेट प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है जो आपके चेहरे को ताजातरीन लुक देता हैl

ये चेहरे को कील मुंहासे, दाग धब्बे और झुर्रियों झांइयों से मुक्ति प्रदान करता हैl

चेहरे की हर समस्या का समाधान मुल्तानी मिट्टी में पाया जाता हैl

अगर आप भी अपने चेहरे की समस्याओं से परेशान हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी के

अलग-अलग फेस पैक का प्रयोग कर इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैंl

आज हम चर्चा कर रहे हैं मुल्तानी मिट्टी के ऐसे ही कुछ फेस पैक की जो आप घर पर ही तैयार कर सकती हैंl

तैलीय चेहरों के लिए

अगर आपकी चेहरा तैलीय है तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिक्स कर इसका फेस पैक तैयार कर लेंl

नहाने के दौरान साबुन की बजाय इसी फेस पैक का इस्तेमाल करेंl इससे आपके चेहरे का पीएच संतुलित होता जाएगा

और प्राकृतिक तरीके से चेहरे का तैलीय गुण विलुप्त होता जाएगाl

कोमल त्वचा वालों के लिए

जिनकी त्वचा कोमल हैंl उनके लिए ये फेस पैक बेहद लाभकारी साबित होगाl 02 बादाम को रात भर दूध में भिगो देंl

सुबह उसे मिक्सर में पीस कर उसमें मुल्तानी मिट्टी और दूध मिला कर उसका पेस्ट तैयार कर देंl

इसे नियमित तौर पर अपने चेहरे पर लगाएंl इससे आपका चेहरा कोमल और मुलायम तो होगा ही, साफ भी बन जाएगाl

चाहिए चमकदार त्वचा तो

मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस और चंदन का पाउडर मिक्स कर देंl एक्सट्रा ग्लोइंग के लिए उसमें आप हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैंl

अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ देंl

जब सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लेंl इस प्रयोग को रोजाना करेंl एक सप्ताह में असर दिखना शुरु हो जाएगाl

डार्क स्पॉट से छुटकारे के लिए

चेहरे पर डार्क स्पॉट चेहरे की रंगत खराब कर देता हैl इससे छुटकारे के लिए आप 01 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में

पुदीने की पत्ती का पाउडर और दही को मिक्स कर फेस पैक तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर

आधे घंटे तक छोड़ देंl इसके बाद गर्म पानी से चेहरे को साफ कर लेंl जल्द ही आपके चेहरे से डार्क स्पॉट गायब हो जाएंगेl

Multani mitti tips tricks and face pack and uses 

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।