Live Breaking Mumbai : ओला उबर के बाद अब आज मुंबई लोकल में प्रॉब्लम, ट्रेनों में कई घंटों की देरी

मुंबई, 20 मार्च : मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल के हालात इस समय ठीक नहीं चल रहे है l

मुंबई के माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच स्पर्धा विद्यार्थी (विद्यार्थियों) ने आंदोलन किया है l जिस वजह से मुंबई लोकल ठप्प हो गयी है l

हमारे पाठकों ने मुंबई के कल्याण व कई रेलवे स्टेशनों से हमें कई लाइव तस्वीर भेजी है l

बकौल एक लोकल मुसाफिर मिस्टर विनोद कुमार उन्हें सिर्फ कल्याण से दो स्टेशन की दुरी पर ही जाना था l पर वह कल्याण से डोम्बिवली ढाई घंटे में पहुंचे है l

हमारे पास दादर-माटुंगा-कल्याण-डोम्बिवली आदि स्टेशनों की तस्वीरे आई है l  

खबर लिखे जाने तक अभी भी चक्का जाम जारी है l  जिस वजह से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल(CST) से डाउन और अप लोकल ठप्प हो गयी l

गौरतलब है की कल ओला और उबर के 80000 से ज्यादा ड्राइवरों ने हड़ताल की थी और आज ट्रेनों के अचानक इस तरह से बंद होने से मुंबईकरों  को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा l 

Priyanka Jain: