मुंबई के टॉप रियल इस्टेट चीटर्स और फ्रौडस, जिन्होंने आपके सपनो को तोड़ा

Share

मुंबई, 23 मार्च :  मुंबई सपनो की नगरी,  यहाँ अगर आपके पास घर है तो आप लखपति-करोडपति  है l पुरे भारत ही नहीं एशिया हो या विश्व सबसे महंगी जमीन वाला शहर है मुंबई और यहाँ घर होना आपके रुतबे में चार चाँद लगा देता है l भारत के लगभग हर बड़े छोटे बिज़नेस घरानों का यह  शहर पहला या दसरा घर है l किसी भी क्षेत्र के टॉप लोगो से भरा यह शहर अपने आप में एक अजूबा है इसलिए तो इसे मायानगरी भी कहा जाता है l

इसी मायानगरी में कई एसे भू-माफिया है जिन्होंने आपसे बड़े-बड़े वादें कियें और आपको धोखा दिया l

आज हम आपको इन्ही धोखेबाजों की पूरी जानकारीं देना चाहते है l

1) निर्मल लाइफस्टाइल : यह जैन परिवार जिनका मुखिया धर्मेश जैन है अपने लो क्वालिटी व बजट वाले घर देने के लिए प्रसिद्ध है l जिन्होंने कल्याण निर्मल लाइफ स्टाइल की 3000 बुकिंग ली और 2009 में शुरुआत हुई इस प्रोजेक्ट को अब तक पूरा नहीं किया l बहुत सारे कस्टमर की स्टाम्प ड्यूटी भी नहीं हुई है जिनका 2009 में इन्होने पैसा ले लिया था l भारत की न्याय व्यवस्था की इनको परवाह नहीं है l

2) सागा/शुभ डेवलपर्स :  मिस्टर उदय सुर्वे – प्रोजेक्ट को अभी तक स्टार्ट ही नहीं किया फ्लैट बैच दियें इसी वजह से अब जेल में है l

3) सैली डेवलपर्स: मिस्टर मंगेश सावंत – प्रोजेक्ट स्टार्ट किया बिना oc के l

4) सहजानंद डेवलपर्स: मिस्टर जीतू बरोट- यह फेमस आर्किटेक्ट मिस्टर बिपिन बरोट का भाई हैl इन्होने अपने प्रोजेक्ट में अपने अनुसार बिल्डिंग बनायीं और बिना oc मिले ही सारा एडवांस ले लिया बिना कंस्ट्रक्शन चालू हुए l

 5) कमला लैंडमार्क: मिस्टर जीतू जैन/मर रमेश जैन – जिन्होंने बिना बीएमसी के परमिशन के इललीगल फ्लोरेस बना दियेंl उन्हें टाइम पर प्रोजेक्ट को नहीं दिया l अब सारे मेम्बर बीएमसी से फाइट कर रहे है l  . 

6) आरएनए डेवलपर्स : मिस्टर अनुभव अगरवाल – लोंगों से पहले पैसे ले लेना प्रोजेक्ट को स्टार्ट नहीं करना oc भी कुछ सालों बाद लेना और अपने प्रोजेक्ट को टाइम पर कभी पूरा नहीं करना l

7) मुंबई शेल्टर: मिस्टर साने व मिस्टर वागले – यह अपने आप को एक्स बैंकर्स ऑफ़ केनरा बैंक के l अपने प्रोजेक्ट को कुछ सालों बाद चालू करना, ज्यादा फ्लेट बनाना l परमिशन नहीं लेना आदि-आदि ..

8)एसडी कंस्ट्रक्शन : शेखर दादरकर : अपने एक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यह बिल्डर कम से कम 10 साल लेता है l अभी तक एक भी बिल्डिंग बनायी नहीं है और अगर बनायीं भी है तो बीना oc के l

9 ) हिकोन डेवलपर्स : नदीम लकडावाला,रफ़ीक शेख,खालिद वसईवाला,हनीफ अब्दुल माजेद,हिंगोर और जुवेरिया शेख l  प्रोजेक्ट स्टार्ट किये बीना l पूरी तरह से चीटिंग का केस है l इनमे से एक अभी जेल में भी है l

10) पूनम बिल्डर्स : उमेश गाँधी – तीन बार जेल जा चुके इस बिल्डर की कहानी भी अनोखी हैl चीटिंग करना काफी कुछ करीब करीब ऐसे बहुत से लोग है बिल्डर है जिन्होंने देश के काफी लोगो को सताया है और खासकर मुंबई के लोग जो शांत रहते है l

यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फ़ैल रही है l लेख में छपे सारे दावें सोशल मीडिया से लिए गए है l

समयधारा किसी भी तरह की ऊपर लिखी बातों की  सत्यता की गैरंटी नहीं लेता l यह एक वायरल सन्देश है जो लेखक के मोबाइल पर आया है l        

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।