breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

CoronavirusLockdown: आज से देशभर में कोरोनावायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन

लॉक डाउन में आपके लिए क्या खुला,क्या बंद है और तोड़ने पर क्या सजा है जानें सबकुछ यहां...

Nationwide Coronavirus lockdown starts
नई दिल्ली,(समयधारा) : प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार मध्यरात्रि 12 बजे से कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया (Nationwide Coronavirus lockdown starts) है।
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में सर्वप्रथम जनता कर्फ्यू (Janta Virus) की सफलता के लिए देश की जनता को बधाई दी। फिर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाया।

इसके बाद कहा कि आज रात (24 मार्च) 12 बजे से देश के हर हिस्से में लॉकडॉउन किया जा रहा है। यह लॉकडाउन 21 दिनों का (Nationwide Coronavirus lockdown starts) होगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह एक प्रकार का कर्फ्यू ही है। इसे आप जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त समझे। हम सभी को कोरोना महामारी को हराना है इसलिए यह लॉकडाउन बहुत जरूरी है।


पीएम मोदी ने  कोरोनावायरस के चलते आज रात 12 बजे से पूरे भारत में 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की (Nationwide Coronavirus lockdown starts) है l


पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ये बातें कही:

  • कोरोना का मतलब बताया कोई भी रोड़ पर ना निकलें l
  • आपके घर के दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा l 
  • कोरोना ने बड़े-बड़े देशों को बेबस किया l 
  • कोरोना का संक्रमण चक्र तोड़ना जरुरी l 
  • लोग लॉक डाउन को गंभीरता से ले l 
  • यह एक तरह से कर्फ्यू होगा l 
  • कोरोना फैलना शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल 
  • देश की एक-एक जनता को बचाना है l 
  • चाहे जो हो जाए घर से न निकलें l
  • मीडियाकर्मी देशवासियों को सही जानकारी दे रहे है l 
  • राज्य सरकारें सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे l
  • घरो से निकलने पर पूरी तरह पाबन्दी l 
  • 21 दिन नहीं संभलें तो पूरे 21 साल पीछे हो जायेंगे l 

  • सतर्क रहियें घर में रहियें l 
  • देशवासी जहाँ है वही रहें l 

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को लेकर 24 मार्च को रात आठ बजे देश को संबोधित करने की बात कही थी।


उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।


इससे पहले पीएम मदी ने 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था।
इस दौरान उन्होंने कोरोना से सावधानी बरतने और इसके खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी की अपील की थी।
Nationwide Coronavirus lockdown starts
उन्होंने कहा था कि 22 मार्च को देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें। देशभर में उनकी अपील का व्यापक असर भी नजर आया था।
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में अब तक 519 मामले सामने आ चुके हैं।
इस जानलेवा वायरस के कारण देश में 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन 40 ठीक भी हो चुके है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र  (89) और केरल (95) में है।
मुंबई में अब तक तीसरी मौत हो गई है। 65 साल के एक शख्स की मौत हुई है।
अब कोरोनावायरस भारत में गंभीर रूप ले चुका है। इसलिए विस्फोटक स्थिति से निपटने के लिए देश को 21 दिन के लॉकडाउन की सख्त जरूरत थी, जोकि मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो चुका है और 21 दिन तक चलेगा।
Nationwide Coronavirus lockdown starts

कोरोनावायरस (Coronavirus)के चलते देशभर में हाहाकार है और लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसे में आम आदमी की पैसों की परेशानी को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कुछ राहत भरे एलान किए है, जिससे गिरती अर्थव्यवस्था को थोड़ा सा बूस्ट मिल सकें।

  1. अब आप अपना आईटीआर 30 जून तक फाइल कर सकते है
  2. पैन और आधार की लिंकिंग की अंतिम तिथि भी 30 जून कर दी गई है।
  3. GST भरने की आखिरी तारीख भी 30 तिथि कर दी गई है।
  4. सबसे बेहतरीन फैसला कोरोना की परेशानी से निपटने के लिए है कि अब आप अपने घर के नजदीक के किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते है और ऐसा करने पर कोई फीस या चार्ज नहीं कटेगा।
  5. फिलहाल जनता को किसी भी बैंक के एटीएम से फ्री में पैसा (Free withdrawn money other bank’s ATM) निकालने की सुविधा तीन महीने के लिए दी गई है जब तक कोरोनावायरस का खतरा देश और विश्व पर टूटा पड़ा है। आगे हालातों के देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के फैसले के अनुसार, अब डेबिट कार्ड होल्डर आगामी तीन महीनों तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे और ऐसा करने पर उनसे कोई चार्ज वसूला नहीं (Corona relief: No charges to withdrawn money other bank’s ATM) जाएगा।

इतना ही नहीं, कुछ महीनों तक आपको अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (no minimum balance)

को भी मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। इसमें भी छूट दी गई है।

कोरोनावायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है और दिल्ली सहित कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में किसी भी बैंक के एटीएम से फ्री में पैसा निकालने की राहत आम आदमी के लिए काफी बड़ी राहत साबित हो सकती है चूंकि लोग घरों में रहने को मजबूर है और अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जा सकते।

इसलिए पैसों की जरूरत अब आप अपने नजदीकी एटीएम (ATM) से ही पूरी कर सकते है, फिर चाहे वो एटीएम किसी भी अन्य बैंक का ही क्यों न हो।

अब अगर आप यह सोचकर परेशान है कि इन 21 दिनों में आपके लिए क्या खुला होगा और क्या बंद (21 days Corona lockdown what open and shut)।

तो परेशान न हों,हम आपको बताने जा रहे है कि लॉकडाउन में आपके लिए कौन-कौन सी सेवाएं खुली है और किन बातों पर पाबंदी है।

 

 लॉकडाउन में खुली रहेंगी ये दुकानें और सेवाएं:

  •  स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली सेवाएं, दुकानें यानि मेडिकल शॉप और राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
  • आप डॉक्टर के पास जाने की अनुमति होगी।
  • सभी होटल, रेस्टोरेंट, दुकानें और इटरी बंद रहेंगे।
  • पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी सरीखी सेवाएं जारी रहेंगी।

लॉकडाउन में इन चीजों, कामों और सेवाओं पर रहेगी पाबंदी:

  • लोगों के निजी वाहनों को बहुत ही ज्यादा जरूरी हालातों में संचालन की अनुमति मिलेगी।
  • केवल स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए दवा की दुकानों, राशन,दूध और सब्जी खरीदने के लिए ही लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी।
  •  आप सार्वजनिक स्थान जैसे कि मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स, धार्मिक स्थलों और क्लब नहीं जा सकेंगे चूंकि यह सभी बंद रहेंगे।
  •  बस या ट्रेन सेवाएं नहीं चलेंगी। सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होंगे।

ये सब रहेंगे पूरी तरह बंद:

 सभी प्रकार की वर्कशॉप, फैक्ट्रियां, ऑफिस, गोदाम और प्रत्येक हफ्ते में लगने वाले बाजार बंद रहेंगे।

केंद्र और राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी दफ्तर, ऑटोनॉमस/सबऑर्डिनेट ऑफिस और पब्लिक कॉर्पोरेशन बंद रहेंगे।

लॉकडाउन में कहां पर होता रहेगा काम?

राजकोष, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पोस्ट ऑफिस, नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी।

पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर और इमर्जेंसी सर्विस, जेल, जिला प्रशासन और राजकोष, बिजली, पानी व सैनिटेशन का काम होता रहेगा। नगर निकायों में भी केवल सैनिटेशन और पानी की सप्लाई का काम करने वाले स्टाफ को काम करना होगा।

 

लॉकडाउन तोड़ने पर सजा और जुर्माना क्या है?

what lockdown offences and penalties
कोरोना के चलते पूरे देश में 24 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान भी गृहमंत्रालय ने रखा है। इस दौरान देशभर में धारा 144 लागू होगी।

नियमों को तोड़ने वालों पर सरकार धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई कर सकती है।  इसके चलते आपको 6 महीने तक की सजा भी मिल सकती है।

लॉकडाउन के दौरान सभी नागरिकों को सरकारी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ताकि कोरोनावायरस की समस्या से शीघ्रातिशीघ्र निपटा जा सकें।

गैर जरूरी कामों या तफरी के लिए आप लॉकडाउन में निकले या सड़क पर गए,भीड़ में इकट्ठा हुए तो आपको 6 महीने जेल या हजार रुपये जुर्माना या फिर दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

Nationwide Coronavirus lockdown starts
 
 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button