नवरात्र 5वां दिन : दुनियादारी से दूर माँ स्कंदमाता खोलदेती है मोक्ष का द्वार

अपने कष्टों और पापों से इसी संसार में छुटकारा पाना हो तो माँ स्कंदमाता की शरण में जाओं

navratri-special-5th-day-maa-skandamata-puja-vidhi-in-hindi

नई दिल्ली,( समयधारा) : नवरात्र का आज 5वां दिन है l इस बार कोरोना वायरस ने माँ के दरबार में भक्तों की हाजरी नदारद है l

पर देवी माँ के भक्त उनकी पूजा घर से भी उसी लगन और श्रद्धा के साथ करते है l 

नवरात्र में माँ दुर्गा के सभी स्वरूप हमें सांसारिक जीवन में कुछ न कुछ देकर जाते है l

हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग है जो इस संसार की मोह माया से तंग आ चूके है l

उन्ही लोगो के लिए माँ जगदंबे का यह 5वां स्वरूप माँ स्कंदमाता देवी को पूजने से,

हमें समस्त मोह-माया से छुटकारा मिल जाता है, व मोक्ष की प्राप्ति होती है l

दक्षिण भारत में माँ के इस स्वरूप को ज्यादा पूजा जाता है l भगवान कार्तिकेय की माँ के रूप में माँ स्कंदमाता को पूजा जाता है l 

आज हम आपको माँ के पांचवें स्वरूप माँ स्कंदमाता के बारें में बतलायेंगे l  

नवरात्र का पांचवा दिन स्कंदमाता की ऐसे करें पूजा l navratri-special-5th-day-maa-skandamata-puja-vidhi-in-hindi

कहते है मोक्ष को पाने का सबसे सरल उपाय है नवरात्र में माँ स्कंदमाता का ध्यान करना l

दुनिया की सारी मोह माया से दूर, हमें मोक्ष की तरफ ले जाती है माँ स्कंदमाता l

माँ अम्बे के पांचवे स्वरुप को स्कंदमाता के स्वरूप में पूजा जाता है l

भगवती दुर्गा के  इस पाचवें स्वरूप को पूजने से सारे कष्ट मिट जाते है और सारे पाप धुल जाते है l

देवी स्कंदमाता के इस पाचवे स्वरुप में माँ हमें आशीर्वाद के रूप में मोक्ष देती है l

माँ की आराधना करने के लिए इस  मंत्र का पाठ करना चाहियें l

ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

इस देवी को साउथ इंडिया में भी काफी पूजा जाता है l इसे कार्तिकेय भगवान की माता कहा जाता है l 
navratri-special-5th-day-maa-skandamata-puja-vidhi-in-hindi
Navratri Status : माँ के इन संदेशो को भेज कर,बनें माता के सबसे बड़े भक्त 
Navratri 2020 : जानियें कब से शुरू होगी नवरात्रि-पूजा विधि-घट स्थापना 
Navratri WhatsApp Status:नौ दुर्गाओं का हाथ,नवरात्रि मनाएं साथ,भेजें ऐसे ही शुभकामना संदेश 
Navratri 2020- हिंदू नववर्ष व पहले नवरात्रि का एक साथ जश्न मनाते हैं लोग

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।