नव वर्ष, नवरात्रि, साजिबू चीरौबा,गुडी पड़वा पर मोदी जी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Share

नई दिल्ली, 18 मार्च :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि और भारतीय नववर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “देशभर में कई लोग ‘नए वर्ष’ की शुरुआत का जश्न मना रहे हैं। मैं उन सभी को शुभकमनाएं देता हूं। आपका वर्ष अद्भुत रहे।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “गुडी पड़वा पर महाराष्ट्र के मेरे भाईयों और बहनों को बधाई। मुझे आशा है कि आगामी वर्ष आपके सभी सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों को भी बधाई दी।

उन्होंने लिखा, “मणिपुर के लोगों को साजिबू चीरौबा की बधाई। आने वाला वर्ष आप सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।”

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।